Saturday - 26 October 2024 - 12:48 AM

एसएसआईपीएल की जीत में चमके मयंक

  • तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ। धारदार गेंदबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच मयंक वर्मा (67) के नाबाद अर्धशतक से एसएसआईपीएल ने तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में आर एंड एस क्लब को 6 विकेट से पराजित किया।

कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर आर एंड एस क्लब ने 19.4 ओवर में 130 रन बनाए। विवेक सिंह (82 रन, 50 गेंद, 4 चौके, 7 छक्के) ने अर्धशतक जड़ा। एसएसआईपीएल से मोनू यादव को तीन जबकि अजय सिंह बिष्ट व गौरव सिंह को 2-2 विकेट मिले।

जवाब में एसएसआईपीएल ने 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में मयंक ने 48 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के से नाबाद 67 रन बनाए। अनुपम सिंह ने 26 रन का योगदान किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com