- शालीमार सातवीं इंटर ऑफिस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मयंक शर्मा (24 रन, 5 विकेट) के आलराउंड खेल से सीजीएसटी एंड कस्टम ने शालीमार सातवीं इंटर ऑफिस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पीएनबी को 86 रन से हराया। दिन के दूसरे मैच में एफसीआई एवेंजर्स ने टीसीएस को 7 विकेट से हराया।
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर सीजीएसटी एंड कस्टम ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 209 रन बनाए। रोहित (56 रन, 19 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के) के आतिशी अर्धशतक के बाद अभिषेक कुमार ने 31, अभिनव श्रीवास्तव ने 28, प्रखर शर्मा ने व मयंक शर्मा ने 24 रन जोड़े।
जवाब में पीएनबी 16.5 ओवर में 123 रन ही बना सका। आरिफ हुसैन व जय शंकर ने 25-25 रन का योगदान किया। सीजीएसटी एंड कस्टम से मयंक शर्मा ने 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
इसी ग्राउंड पर दूसरे मैच में एफसीआई एवेंजर्स ने मैन ऑफ द मैच विजय सिंह (62 रन, 27 गेंद, 7 चौके, 4 छक्के) के आतिशी अर्धशतक से टीसीएस को 7 विकेट से मात दी।
टीसीएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 187 रन बनाए। बलराम गुप्ता ने नाबाद 54, मुशाहिद ने 45 व हरप्रीत सिंह ने 44 रन जोड़े।
जवाब में एफसीआई एवेंजर्स ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में विजय सिंह के अलावा एसपी यादव (57) के नाबाद अर्धशतक के साथ कुंवर कुंज प्रताप ने 44 रन का योगदान किया।