लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मयंक शर्मा (6 विकेट) की घातक गेंदबाजी के चलते सीजीएसटी एंड कस्टम ने सातवीं इंटर ऑफिस कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में एचसीएल टेक को 27 रन से हराया।
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर सीजीएसटी एंड कस्टम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन का स्कोर बनाया। प्रखर शर्मा (51 रन, 20 गेंद, 3 चौके, 5 छक्के) के अर्धशतक के साथ अभिनव श्रीवास्तव (46 रन, 40 गेंद, 6 चौके) ने भी उम्दा पारी खेली।
एचसीएल टेक से राहुल आनंद को तीन व संजय को दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में एचसीएल टेक 18.1 ओवर में 153 रन ही बना सका। अर्पण सिंह ने 43, विभास निगम ने 38 व सुमित गुलाटी ने 21 रन की पारी खेली लकिन टीम जीत से 27 रन दूर रह गयी।
सीजीएसटी एंड कस्टम से मयंक शर्मा ने 4 ओवर में 32 रन देकर 6 विकेट चटकाए। रणधीर को दो विकेट मिले।