न्यूज डेस्क
वीर सावरकर को लेकर सियासी माहौल गरम है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सावरकर को लेकर दिए गए बयान के बाद जहां इसके विरोध में शिवसेना सामने आ गई है, वहीं बसपा प्रमुख मायावती भी आज कांग्रेस पर हमला बोला है। माया ने जहां शिवसेना का समर्थन किया वहीं कांग्रेस पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि शिवसेना अपने मूल एजेंडे पर अभी भी कायम है, शिवसेना ने सावरकर पर कांग्रेस का विरोध किया और कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ अभी भी बनी हुई। ये कांग्रेस का दोहरा चरित्र नहीं है तो और क्या है।
1. शिवसेना अपने मूल एजेण्डे पर अभी भी कायम है, इसलिए इन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर केन्द्र सरकार का साथ दिया और अब सावरकर को भी लेकर इनको कांग्रेस का रवैया बर्दाश्त नहीं है।
— Mayawati (@Mayawati) December 15, 2019
बसपा सुप्रीमो ने लिखा कि शिवसेना अपने मूल एजेण्डे पर अभी भी कायम है, इसलिए इन्होंने नागरिकता संशोधन बिल पर केन्द्र सरकार का साथ दिया और अब सावरकर को भी लेकर इनको कांग्रेस का रवैया बर्दाश्त नहीं है।
2. किन्तु फिर भी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ अभी भी बनी हुई है तो यह सब कांग्रेस का दोहरा चरित्र नहीं है तो और क्या है?
— Mayawati (@Mayawati) December 15, 2019
मायावती ने कहा, अत: इनको, इस मामले में अपनी स्थिति जरूर स्पष्ट करनी चाहिए। वरना यह सब इनकी अपनी पार्टी की कमजोरियों पर से जनता का ध्यान बांटने के लिए केवल कोरी नाटकबाजी ही मानी जाएगी।
3. अतः इनको, इस मामले में अपनी स्थिति जरूर स्पष्ट करनी चाहिये। वरना यह सब इनकी अपनी पार्टी की कमजोरियों पर से जनता का ध्यान बांटने के लिए केवल कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी।
— Mayawati (@Mayawati) December 15, 2019
यह भी पढ़ें : कैब के समर्थन के बाद एनआरसी पर पलटे नीतीश
यह भी पढ़ें : सावरकर विवाद पर महाराष्ट्र की सियासत गरम
यह भी पढ़ें : महंगी हो सकती है चाय की चुस्की, चाय उद्योग पर पड़ रहा है ये असर