जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. बरेली की प्रियंका चोपड़ा के बाद मऊ की वैष्णवी सिंह ने ख़ूबसूरती की दुनिया में उत्तर प्रदेश का नाम रौशन किया. मऊ की वैष्णवी को लुधियाना में आयोजित मिस इंडिया यूनीवर्स-2020 का खिताब मिला है. 20 वर्षीय वैष्णवी फिल्म सिटी नोयडा के एएफएफटी में बीएससी की छात्रा हैं.
वैष्णवी मेधावी छात्रा हैं लेकिन माडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना रखती हैं. इस बार मिस इंडिया की तैयारियां शुरू हुई थीं तो कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फ़ैल रहा था. वैष्णवी ने खिताब हासिल करने की जीतोड़ कोशिश की.
वैष्णवी प्रख्यात सर्जन डॉ. एच.एन. सिंह पटेल की बेटी हैं. डॉ. पटेल गोरखपुर में पोस्टेड रहे हैं. पिछले 14 साल में 6200 गरीबों के निशुल्क आपरेशन कर उन्होंने रिकार्ड बनाया है.
उन्होंने बताया कि वैष्णवी ने वाराणसी से हाईस्कूल और गोरखपुर से इंटर की पढ़ाई की है. बचपन से ही वैष्णवी डाक्टर बनने का ख्वाब देखती रही है लेकिन इंटर के बाद उसके दिमाग में माडलिंग की दुनिया चुनने की बात आई. जिसे माँ-बाप ने मान लिया.
यह भी पढ़ें : …आखिर बिहार की सड़कों पर क्यों नज़र आ रही हैं एश्वर्या राय
यह भी पढ़ें : हिमाचल की पूरी कैबिनेट पर मंडरा रहा है कोरोना का खतरा
यह भी पढ़ें : नाकाम मोहब्बत ने जो गढ़ा उसे साहिर कहा गया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : घर-घर रावण दर-दर लंका इतने राम कहाँ से लाऊं
मिस इंडिया यूनीवर्स-2020 का खिताब जीतने की खबर जैसे ही मऊ पहुँची उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया. वैष्णवी ने खिताब हासिल करने के बाद कहा कि यह सिर्फ एक छोटा सा मुकाम है लेकिन आगे मऊ का नाम पूरी दुनिया में रौशन करना है.