जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों के बाद एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े एनसीबी की जांच कमेटी से लेकर मीडिया तक अपनी सफाई देते घूम रहे हैं. समीर वानखेड़े ने 2006 में शबाना कुरैशी के साथ निकाह किया था. मौलाना मुज़म्मिल अहमद ने समीर और शबाना का निकाह पढ़वाया था. मौलाना ने खुद यह दावा किया है कि निकाह के वक्त समीर मुस्लिम थे.
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी यही दावा किया है कि समीर मुसलमान हैं और उनका नाम समीर दाऊद वानखेड़े है. उन्होंने समीर और शबाना का निकाहनामा भी पेश किया जबकि अपनी नौकरी के लिए समीर ने खुद को हिन्दू बताया और अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र पेश किया. यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए उन्होंने यह फर्जीवाड़ा किया.
जांच कमेटी के सामने समीर वानखेड़े ने सभी आरोप नकार दिए और कहा कि वह हिन्दू हैं और कभी मुसलमान नहीं थे. उनके नाम में दाऊद भी नहीं लगा है लेकिन जब उनके सामने उनका निकाहनामा रखा गया तो उन्होंने कहा कि मैं उर्दू नहीं जानता, मुझे नहीं पता कि इसमें मेरा क्या नाम लिखा है.
समीर वानखेड़े ने यह स्वीकार किया कि उनकी माँ मुसलमान थीं और वह अपने हिन्दू पिता और मुसलमान माँ दोनों से बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी माँ की मर्जी से शबाना के साथ निकाह किया था. सवाल-जवाब के बीच उन्होंने यह भी स्वीकार कर लिया कि शबाना उन्हें दाऊद कहकर पुकारती थी.
मौलाना मुज़म्मिल अहमद ने भी समीर वानखेड़े का नाम समीर दाऊद वानखेड़े बताया जो कि नवाब मालिक ने बताया था. मौलाना ने कहा समीर का शबाना के साथ निकाह हुआ क्योंकि दोनों मुस्लिम थे. दोनों में से एक हिन्दू होता तो निकाह हो ही नहीं पाता. शबाना के साथ पूरे इस्लामिक रीति रिवाज से शादी हुई थी. निकाहनामे पर गवाहों ने दस्तखत भी किये थे. निकाहनामे में तैंतीस हज़ार रुपये मेहर की राशि भी दर्ज की गई थी.
समीर वानखेड़े ने एनसीबी अधिकारियों को बताया कि 2006 में उन्होंने विशेष विवाह क़ानून के तहत डॉ. शबाना कुरैशी से शादी की थी और 2016 में एक सिविल अदालत के ज़रिये तलाक भी ले लिया था. बाद में 2017 में उन्होंने मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से शादी कर ली.
यह भी पढ़ें : BJP महासचिव ने बताया, इंदौर का दबंग विधायक चलाता है अपनी समानांतर सरकार
यह भी पढ़ें : एनसीबी की पांच सदस्यीय टीम ने की समीर वानखेड़े से पूछताछ
यह भी पढ़ें : यूपी में किसानों को खाद, बीज और फसली ऋण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ