Monday - 28 October 2024 - 5:10 PM

मौलाना एमएम अतहर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट : जेएनपीजी कॉलेज को ख़िताब

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ मैन ऑफ द मैच कृतुराज सिंह (3 विकेट, 20 रन) के शानदार प्रदर्शन से जेएनपीजी कॉलेज ने खतीब-ए-अकबर मौलाना एमएम अतहर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट में विद्यांत कॉलेज को 7 विकेट से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।

शिया कालेज मैदान पर खेले गये फाइनल मैच में विद्यांत कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाये। सलामी जोड़ी के कुल 10 रन पर पवैलियन लौटने के बाद आर्यन ने 24 गेंदों पर 6 चौके व दो छक्के लगाकर 50 रन की पारी खेल कर अर्धशतक बनाया।

उनके बाद दीपक तिवारी (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। जेएनपीजी कॉलेज से मैच कृतुराज ने तीन विकेट व राहुल ने दो विकेट झटके जबकि अर्जुन यादव और प्रभाकर को एक-एक विकेट मिले।

जवाब में जेएनपीजी कालेज ने 14.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर मैच के साथ खिताब भी जीत लिया।शिया कालेज मैदान पर खेले गये फाइनल मैच में विद्यांत कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाये। सलामी जोड़ी के कुल 10 रन पर पवैलियन लौटने के बाद आर्यन ने 24 गेंदों पर 6 चौके व दो छक्के लगाकर 50 रन की पारी खेल कर अर्धशतक बनाया।

उनके बाद दीपक तिवारी (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। जेएनपीजी कॉलेज से मैच कृतुराज ने तीन विकेट व राहुल ने दो विकेट झटके जबकि अर्जुन यादव और प्रभाकर को एक-एक विकेट मिले। जवाब में जेएनपीजी कालेज ने 14.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर मैच के साथ खिताब भी जीत लिया।

फाइनल में विद्यांत कॉलेज को सात विकेट से दी मात

सलामी बल्लेबाज प्रभाकर मिश्रा के 9 रन पर आउट होने के बाद कृतुराज सिंह ने 20 रन जोड़े। विशाल रावत ने 31 गेंदों पर 5 चौके व 2 छक्के से नाबाद 46 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। विद्यांत कॉलेज से सोनू राजपाल को दो व आर्यन को एक विकेट मिले।

शिया पीजी कालेज के खेल निदेशक डॉ कुंवर जय सिंह ने बताया कि इससे पूर्व खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में जय नारायण पीजी कालेज ने लखनऊ विश्वविद्यालय को नौ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनायी। लखनऊ विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 99 रन जोड़े।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जेएनपीजी कॉलेज ने जय नारायन मिश्रा पीजी कालेज ने 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी रन बना लिए। विशेष पुरस्कारों में जेएनपीजी कॉलेज के कृतुराज सिंह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, विद्यांत पीजी कॉलेज के आर्यन मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट व शिया पीजी कालेज के महमूद खान सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गए।

टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी के चेयरमैन व विशिष्ट अतिथि के सरदार परविंदर सिंह (सदस्य यूपी अल्पसंख्यक आयोग) ने पुरस्कार वितरित किये।इस अवसर पर शिया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस शबीहे शबीहे रज़ा बाक़री, निदेशक आईक्यूएसी डॉ एमएम अबु तैय्यब, वित्त अधिकारी डॉ एमएम एजाज अब्बास, निदेशक एससीडीआरसीए डॉ प्रदीप शर्मा, प्रोफेसर बीबी श्रीवास्तव, प्रोफेसर जमाल हैदर जैदी, प्रो.शुजात हुसैन,

प्रो.शबी रज़ा, जेएनपीजी कालेज से डॉ अभिषेक सिंह, विद्यात हिन्दू पीजी कालेज से प्रोफेसर रमेश यादव, कालीचरण कालेज से डॉ मुकेश कुमार मिश्रा व डॉ अरुण कुमार यादव,डा.एमके शुक्ला,

डॉ तनवीर हसन, , प्रो.आग़ा परवेज़ मस़ीह, डॉ रज़ा शब्बीर, डॉ नुज़हत हुसैन, डॉ अरमान तक़वी, डॉ अमित राय, डॉ मुनेन्द्र सिंह, डॉ मोहम्मद अली, डॉ राबिन वर्मा, डॉ अली मेंहदी जै़दी, खेलकूद सहायक अजीत सिंह सहित शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित रहें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com