जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारत के पहले शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की 133 वीं जयन्ती पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में उन्हें याद किया गया. सैकड़ों कांग्रेसजनों ने मौलाना आज़ाद की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद किया.
पाकिस्तान के निर्माण के घोर विरोधी, गांधीवादी विचारक, लेखक, पत्रकार और प्रखर राजनेता मौलाना आज़ाद की जयन्ती पर कांग्रेसजनों ने मौजूदा हालात में उनकी ज़रूरत जताते हुए उन्हें याद किया. मौलाना आज़ाद उर्दू, फारसी हिन्दी और अंग्रेज़ी के विद्वान थे. देश की आज़ादी के लिए उन्होंने ज़बरदस्त संघर्ष किया. आज़ादी के बाद देश के पहले शिक्षामंत्री के रूप में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग उन्हीं की परिकल्पना का नतीजा है.
मौलाना आज़ाद की तस्वीर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद, अरविन्द पटेल, मोहम्मद शकील, रामपाल यादव और परवेश मंसूरी समेत सैकड़ों कांग्रेसियों ने मौलाना आज़ाद की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद किया.
यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा में सरकार और विपक्ष में तकरार, चन्नी ने अकाली दल को कहा गद्दार
यह भी पढ़ें : निलंबन पर हाईकोर्ट का फैसला आने से पहले डॉ. कफील को सरकार ने किया बर्खास्त
यह भी पढ़ें : ड्रग्स केस की लड़ाई सरकार बनाम बीजेपी में बदल गई, देखिये कैसे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली