न्यूज डेस्क
मथुरा में स्थित केशव वाटिका 24 साल बाद आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। 1995 में इस पार्क को प्रतिबंधित किया गया था, तब से श्री कृष्ण जन्मस्थान की ‘केशव वाटिका’ में श्रद्धालुओं प्रवेश नहीं कर पा रहे थे।
इसे खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 फरवरी 2018 में की थी, लेकिन कुछ अड़चन आ रही थी। केशव वाटिका जन्माष्टमी के मौके पर प्रकाश से नहाई हुई नजर आई। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर ‘केशव वाटिका’ के आसपास भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
आपको बता दें कि 3.5 एकड़ में बने इस पार्क को प्रशासन के कब्जे से मुक्ति दिलाने के लिए योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ सहित विहिप के दिग्गज नेताओं ने 84 कोस की यात्रा की थी। प्रशासन यह मानता था कि यह जगह श्री कृष्ण जन्मथान की है।
इसके बावजूद यहां श्रद्धालु नहीं जा सकता था। वर्ष 1995 से पूर्व यहां बेरोकटोक आवागमन था। कृष्ण जन्मस्थान के विभिन्न कार्यक्रम भी यहां होते थे। 90 के दशक में विहिप का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन भी यहीं हुआ था। इसके अलावा वर्ष 1995 में विहिप द्वारा आयोजित विष्णु महायज्ञ बिड़ला मंदिर के समीप हुआ था।
उससे पहले सुरक्षा का जायजा लेने उस समय के कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट भी यहां आए थे। उनके दौरे के बाद प्रशासन ने यहां बैरीकेड लगा दिया था। तब यह आशंका जताई गई थी कि विष्णु महायज्ञ के दौरान एकत्र भीड़ से कोई अप्रिय घटना घट सकती है, जिसके बाद यहां प्रतिबंध लगा दिया गया था और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए थे।
इस जगह को प्रसाशन मुक्त कराने के लिए 1999 में योगी आदित्यनाथ के गुरु स्वर्गीय महंत अवैद्यनाथ ने विश्राम घाट पर संकल्प लेकर 84 कोस की यात्रा शुरू की थी।