Saturday - 26 October 2024 - 5:02 PM

मातृभूमि कप क्रिकेट : गुलमोहर क्रिकेट अकादमी ने मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम को हराया

लखनऊ. गुलमोहर क्रिकेट अकादमी ने आफरीन अली की गेंदबाजी से उत्तर रेलवे स्टेडियम में खेले गए मातृभूमि कप क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम को 27 रन से पराजित किया। गुलमोहर अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलमोहर अकादमी ने 30 ओवर में 181 रन का स्कोर किया।

इसमें संजीव सिंह ने 44 मुदित दीक्षित ने 36 राहुल सक्सेना ने 32 अनमोल त्रिवेदी ने 24 रन बनाये। मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम से अर्पित भारती ने 2 जबकि जगत सिंह, पुरु पाण्डेय, कपिल कनौजिया ने 1-1 विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम की टीम 27.4 ओवर मे 154 रन पर लुढ़क गयी।टीम से रजत कनौजिया ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाये। अक्षत सिन्हा 31 मुईज खान 13 आर्यन सिंह ने 10 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

गुलमोहर अकादमी से तेज गेंदबाज आफरीन अली ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाये जबकि मुदित दीक्षित ने 4 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आफरीन अली को दिया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com