बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने अभिनय से सबके दिलों में छाई रहती हैं, उनके फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए दिन भर धूप में खड़े रहते हैं, लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि दीपिका एक सड़क किनारे सलवार सूट में किसी आम लड़की की तरह खड़ी रहीं उन्हें पहचाना ही नहीं। जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल इन दिनों दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्म ‘छपाक’ कि शूटिंग में काफी बिजी। फिल्म छपाक में लुक कही सराहना जा रहा हैं। ऐसे में दिल्ली में शूटिंग के दौरान दीपिका किसी आम लड़की की तरह एक सड़क के किनारे खड़ी रही, लेकिन किसी राहगीर ने उनकी तरफ मुड़कर भी नहीं ।
https://www.instagram.com/p/BwBzp9gAhvb/?utm_source=ig_embed
इस वीडियो में दीपिका फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी के साथ बाइक पर आती हैं, विक्रांत उन्हें बाइक से उतारकर कहीं जाते हैं थोड़ी देर तक वह उसी सड़क पर खड़ी रहती हैं। विक्रांत अपना काम निपटाकर वापस आते हैं, लेकिन इस दौरान कोई भी दीपिका पादुकोण को नोटिस नहीं करता. इतना ही नहीं विक्रांत को भी इस बीच कोई पहचान नहीं पाता।