जुबिली न्यूज डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में एचडीएफसी बैंक में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंची। सुबह 7.15 बजे आग पर काबू पाया गया। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
नौ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर कैलाश (जी.के.) पार्ट-2 में स्थित एचडीएफसी बैंक में गुरुवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के पास आग लगने की सूचना छह बजकर पांच मिनट पर आई। सूचना मिलते ही नौ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें-ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने यूपी टिम्बर क्रिकेट क्लब को 93 रन से हराया
कड़ी मशक्कत के बाद करीब 7.15 बजे आग पर काबू पाया गया। आग एचडीएफसी बैंक के बेसमेंट (सर्वर रूम) और ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें-संसद में राहुल के सवालों पर पीएम की ख़ामोशी क्या कहती है ?