जुबिली स्पेशल डेस्क
तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में त्रिची रोड पर स्थित सिटी प्राइवेट अस्पताल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर भीषण आग लगने की सूचना है।
आग की लपटे इतनी ज्यादा खतरनाक है कि इसकी चपेट में में एक बच्चे और तीन महिलाओं समेत सात लोग आग गए और उनकी मौत हो गई। इतना ही नहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। आग लगने के बाद पूरे अस्तपाल में मातम छा गया और चीख-पुकार मच गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम लोगों को बचाने में लग गई। घटनास्थल पर डिंडीगुल जिले कलेक्टर और एसपी सहित सभी आला अधिकारी पहुंच गए है और मामले की स्थिति का आंकलन कर रहे हैं।
अभी अस्तपाल में कितने और लोग इसकी जानकारी नहीं हुई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार कहा जा रहा है कि आज रात करीब नौ बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से अस्पताल परिसर में अचानक आग लग गई। इसके बाद आग तेजी से फैल गई और अस्पताल के कई हिस्सों में इसकी लपटे चली गई।
इस दौरान अस्तपाल में काफी संख्या में लोग अंदर थे और पूरे अस्पताल में चीखपुकार मच गई। सूचना मिलने पर डिंडीगुल फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज घटनास्थल पर पहुंची और आग को काबू करने की कोशिशों में जुट गई।
शुरुआती खबरों के अनुसार अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और करीब करीब 20 से ज्यादा लोग आग की लपटों से झुलस गए है। घायलों को फौरन निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
108 आपातकालीन और निजी एंबुलेंस की मदद से डिंडीगुल सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और आस-पास के निजी अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया है। अब भी कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को पूरी मदद दी जा हरी है और वहीं आग को काबू करने में फायर ब्रिगेड की टीम लगी हुई है।