जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. हांगकांग के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भीषण आग लग जाने की वजह से 300 से ज्यादा लोग उसमें फंस गए हैं. 38 मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी है. पूरी इमारत धुएं से घिर गई है. इस इमारत में तमाम ऑफिस, रेस्टोरेंट, दुकानें और माल हैं. इस वजह से इमारत में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही बनी रहती है.
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की पहली मंजिल पर कुछ काम चल रहा है. आग वहीं लगी जिसने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर दमकल की कई गाड़ियाँ पहुँच गईं. आग बुझाने के साथ-साथ इमारत में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने का काम भी शुरू किया गया.
इमारत में फंसे लोगों को निकालने के लिए लैडर का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन धुएं के गुबार की वजह से लोगों को निकालने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : यह अरबपति विधायक हर महीने 600 लोगों को कराएगा रामलला का दर्शन
यह भी पढ़ें : 28 दिसम्बर को कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी
यह भी पढ़ें : आर्यन खान को अब हर शुक्रवार नहीं जाना पड़ेगा एनसीबी दफ्तर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो