जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। यूपी के मुज़फ्फरनगर में किसान महापंचायत जारी है। इसमें हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। तीनों कृषि कानून को लेकर किसानों ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
मुजफ्फरनगर महापंचायत में फैसला लिया गया कि आज सीधा दिल्ली नहीं जाना है। गाजीपुर बॉर्डर पर पहले से ही बहुत लोग पहुंच गए हैं। कल से लोग अपने अपने हिसाब से दिल्ली जाए और आंदोलन को मजबूत करें।
नरेश टिकैत ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि आंदोलन जारी रहेगा। वहीं राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी महापंचायत में शामिल हुए हैं।
ये भी पढ़े: अमित शाह के दौरे से पहले टीएमसी में भगदड़
ये भी पढ़े: व्हाट्सऐप क्यों छोड़ना चाहती है देश की इतनी आबादी, पढ़े पूरी रिपोर्ट
इस दौरान संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा किसान कभी लालकिले व तिरंगे का अपमान नहीं कर सकता है। संजय सिंह ने कहा पूर्वी उत्तर प्रदेश का बेटा हूं। दिल्ली और पूर्व का संदेश लेकर आया हूं।
ये भी पढ़े:अब देश की इस महान नेता का किरदार निभाएंगी बॉलीवुड क्वीन
ये भी पढ़े: 18 फरवरी से होगा यूपी विधान मंडल का बजट सत्र
उन्होंने कहा हम काले कानूनों को वापस कराकर रहेंगे। संजय ने कहा अगर राकेश टिकैत की गिरफ्तारी हुई तो हम भी जेल भर देंगे। मैंने माइक तोड़ा तो तुमने मुझे निलंबित किया। तुम किसानों की हड्डियां तोड़ रहे हो, किसान तुम्हें भी निलंबित करके रहेंगे।
किसानों की महापंचायत में हिस्सा लेने मुजफ्फरनगर पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद @SanjayAzadSln#ghazipurborder#RakeshTikait pic.twitter.com/b36sYFzlhC
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) January 29, 2021
ये भी पढ़े: राकेश टिकैत का ये VIDEO सरकार के लिए बना नासूर
किसानों का कहना है कि अब हम तीनों कृषि कानूनों को लेकर आर- पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। नरेश टिकैत ने आसपास के किसानों से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने का अह्वान किया था, जिसके चलते भारी संख्या में लोग वहां पहुंच गए हैं। यूपी पुलिस हाईअलर्ट पर है।
ये भी पढ़े: वेतनभोगी वर्ग पर भी पड़ा कोरोना का असर, बजट में मिलेगी राहत ?
राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर भारतीय किसान यूनियन का महापंचायत का मंच बनाया गया है। किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन और यूपी पुलिस ने पूरी तैयारी की हुई है।
महापंचायत को पूर्व सांसद अमीर आलम खान, हरेंद्र मलिक और राजपाल सैनी ने भी संबोधित किया। वहीं कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन भी जीआईसी मैदान पर समर्थकों के साथ पहुंचे। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक महापंचायत में पहुंचे।
ये भी पढ़े: इकोनॉमिक सर्वे 2021: इस साल 7.7 फीसदी गिर सकती है GDP
ये भी पढ़े: बजट 2021 : आम आदमी की क्या है उम्मीदें ?