जुबिली स्पेशल डेस्क
ईरान में सुधारवादी उम्मीदवार मसूद पेजेशकियान ने राष्ट्रपति चुनाव में विजय हासिलकी है। उन्होंने चुनाव में कट्टरवादी सईद जलीली को बड़े अंतर से पराजित किया है।
ईरान में इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत के बाद राष्ट्रपति चुनाव हुए थे और इसमें बाजी ईरान में सुधारवादी मसूद पेजेशकियान ने बाजी मारी है। ईरान में उनकी छवि अन्य नेताओं से काफी अलग है।
उनके बारे में कहा जाता है कि वो सुधारों में यकीन रखता है। वह पश्चिमी मुल्कों के साथ संबंधों को सुधारने पर भी यकीन रखने वाले नेता हैं।
पेजेशकियान ने अपने चुनावी अभियान के दौरान शिया धर्मतंत्र में किसी भी तरह के बदलाव का वादा नहीं किया था। उनका मानना था कि लंबे समय से ईरान के सुप्रीम लीडर रहे अयातुल्लाह अली खामेनेई को देश के सभी मामलों में अंतिम मध्यस्थ माना जाएगा। रन ऑफ में पेजेशकियान को 16,384,403 वोट मिले जबकि जलीली 13,538,179 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।