जुबिली स्पेशल डेस्क
पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रही है। कोरोना की चपेट में आम इंसान के साथ-साथ अब खिलाड़ी भी आ रहे हैं। अभी हाल में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को कोरोना हुआ था।
इस लिस्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। दरअसल बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशरफे बिन मुर्तजा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। इतना ही नहीं उनकी मुशरफे बिन मुर्तजा के साथ-साथ उनकी पत्नी और सास को कोरोना होने की सूचना है। सभी का इैलाज ढ़ाका के अस्पताल में चल रहा है जबकि मुशरफे बिन मुर्तजा के कोरोना संक्रमित होने के बाद खुद को अपने घर में आसोलेट होने का फैसला किया है।
भारत की बात करें तो पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई व पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर स्नेहासीष और भाभी भी कोरोना से पॉजिटिव पाई गई हैं
ये भी पढ़े: बड़ी खबर : बूम-बूम अफरीदी को हुआ कोरोना
ये भी पढ़े: लार पर लगा बैन तो पड़ेगा गेंदबाजों पर ये असर
ये भी पढ़े:गेंद को चमकाने के लिए लार पर क्यों लग सकता है बैन
मुशरफे बिन मुर्तजा ने शुक्रवार को कोरोना की जांच करायी थी और शनिवार को उनके कोरोना होने की पुष्टि हुई। बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में सबसे कामयाब कप्ताना मुशरफे बिन मुर्तजा ने 220 वन डे में 270 विकेट चटकाये हैं जबकि 36 टेस्ट में 78 विकेट लिए है।
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA
यह भी पढ़े : माही के संन्यास पर क्या सोचते हैं कुलदीप
बता दें कि चीन से निकला कोरोना पहले यूरोप के देशों में खूब तबाही मचाने के बाद भारत और अन्य पड़ोसी देशों में खतरनाक होता जा रहा है। जहां बांग्लादेश की बात है तो वहां पर कोरोना के लगभग दो लाख लोगों के कोरोना की चपेट में होने की बात कही जा रही है। इसके आलावा 1400 से आधिक लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।