Thursday - 7 November 2024 - 7:17 PM

मशाल रिले और शुभंकर जीतू ने जीता यूपी के लोगों का दिल

  • खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के भव्य आयोजन के लिए प्रदेश तैयार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मेजबानी में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 का उद्घाटन 25 मई को लखनऊ में बीबीडी यूनिवर्सिटी में किया जाएगा। युवा खिलाड़ियों की संख्या के आधार पर यह प्रदेश का सबसे बड़ा आयोजन साबित होने वाला है। इस वजह से इसे खेलों का महाकुंभ कहा जा रहा है।

वहीं इन खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए आयोजित मशाल रिले भी अब अपने अंतिम चरण में है जिसकी शुरुआत गत 5 मई को लखनऊ में  सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री नुराग ठाकुर की मौजूदगी मे इन खेलो के लोगों, शुभंकर, जर्सी और एंथम की लांचिंग के साथ हुई थी। वहीं चूंकि उत्तर प्रदेश काफी बड़ा प्रदेश है अत : लखनऊ से चार मशाल को रवाना किया गया जिसके साथ इन खेलों का शुभंकर जीतू भी था। ये दल ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों को कवर करते हुए मंगलवार को लखनऊ पहुंचेगा।

इस दौरान मशाल रिले और जीतू ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलो से होते हुए 8948 किमी. का सफर तय किया और सभी जगह खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 में भाग लेने वाले विभिन्न विश्वविद्यालय के प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

वहीं प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से होते हुए ये मशाल कल यानि 24 मई को लखनऊ पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन यानि 25 मई को ये मशाल बीबीडी यूनिवर्सिटी पहुंचेगी। जहां इन खेलों का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से करेंगे।

इसी के साथ ही लखनऊ के बीबीडी यूनिवर्सिटी में  सीएम योगी आदित्यनाथ जी, केंद्रीय खेल मंत्री  अनुराग ठाकुर जी, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री   निसिथ प्रमानिक समेत प्रदेश के तमाम मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण  नवनीत सहगल ने बताया कि आगामी 25 मई को बाबू बनारसी दास (बीबीडी) यूनिवर्सिटी में होने वाले शुभारंभ समारोह में मशहूर गायक श्री कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे।

डा.नवनीत सहगल ने ये भी बताया कि इन खेलों का उद्घाटन समारोह इतना भव्य होगा कि पूरी दुनिया की निगाहें अवध पर टिकी होंगी।

उन्होंने कहा कि यूपी में खेलों का माहौल अब पूरी तरह से बदल गया है। खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा आगे रहने वाली योगी सरकार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के सहारे विश्व खेल पटल पर अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में लखनऊ में हुए आईपीएल के मुकाबलों में जो जोश दिखा था, वैसा ही जोश खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर दिखेगा। उन्होंने कहा कि इन खेलों के आयोजन से यूपी का खेल ढाचा और मजबूत होगा। वहीं इन खेलों में प्रतिभागी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।

डा. नवनीत सहगल ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से युवा छात्रों के साथ शिक्षक भी खेल से जुड़ेंगे और विश्वविद्यालय में खेल का एक नया इकोसिस्टम तैयार होगा। इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन सेप्रदेश में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।

बताते चले कि तृतीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 25 मई से 3 जून तक उत्तर प्रदेश के चार शहरों – लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर, गोरखपुर, वाराणसी में होंगे जबकि निशानेबाजी की स्पर्धा दिल्ली में होगी। इन खेलों में देश भर के विभिन्न यूनिवर्सिटीज के 4,000 से अधिक एथलीट हिस्सा बनने को तैयार है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com