5 अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट महाकुंभ के लिए शनिवार को शुभंकर (मैस्कॉट) का अनावरण किया गया। 12 साल बाद विश्व कप में शुभंकर की वापसी हुई है। आखिरी बार 2011 वर्ल्ड कप में लॉन्च किया गया था…
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। विश्व कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में दस टीमें हिस्सा ले रही है। भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीमें पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी जबकि दो अन्य टीमें श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमें होगी।
दरअसल श्रीलंका के बाद नीदरलैंड्स क्वालीफायर के जरिए विश्व कप में एंट्री करने वाली दूसरी टीम बन गई है।
नीदरलैंड्स क्वालीफायर एक और श्रीलंका क्वालीफायर दो के तौर पर विश्व कप में पहुंची है।
वहीं वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीम इस बार के विश्व कप में नजर नहीं आयेगी। भारत पहली बार अकेले ही विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 के वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी।
इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार को गुरुग्राम में एक प्रोग्राम के दौरान विश्व कप के लिए शुभंकर का अनावरण किया। इस दौरान भारत के दो अंडर-19 चैंपियन कप्तान शैफाली वर्मा और यश ढुल मौजूद रहे। आईसीसी ने दो शुभंकर जारी किए हैं। इनमें एक महिला है।
आईसीसी ने दोनों के नामकरण के लिए फैंस से सुझाव मांगे हैं। दोनों शुभंकर लैंगिक समानता और विविधता का संदेश देते हैं। गौरतबल हो कि विश्व कप का आयोजन इस साल भारत के 10 शहरों में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होना है।
आईसीसी हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने कहा, ” हमें आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले आईसीसी की शुभंकर जोड़ी को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। दोनों संस्कृति और सीमाओं से परे क्रिकेट की सार्वभौमिक अपील को दर्शाते हैं। शुभंकर एकता और जुनून का संदेश देते हैं। दोनों हमारी गतिशील दुनिया में लैंगिक समानता की महत्वपूर्ण भूमिका का प्रतीक हैं।”
The two #CWC23 mascots are here 😍
Have your say in naming this exciting duo 👉 https://t.co/AytgGuLWd5 pic.twitter.com/7XBtdVmtRS
— ICC (@ICC) August 19, 2023
क्रिस टेटली ने आगे कहा, कि अगली पीढ़ी के क्रिकेट प्रशंसकों से जुडऩे की आईसीसी और क्रिकेट की प्राथमिकता के अनुरूप ये शुभंकर बच्चों को जोडऩे और उनका मनोरंजन करने में भूमिका निभाएंगे।
ICC unveils mascot duo for Men's Cricket World Cup 2023
Read @ANI Story | https://t.co/eGqrM5FUy8#MensCricketWorldCup2023 #cricket #CricketWorldCup #YashDhull #ShafaliVerma #Mascots pic.twitter.com/NSQdhMkvYJ
— ANI Digital (@ani_digital) August 19, 2023
इससे आईसीसी आयोजनों से परे खेल के प्रति लगाव बढ़ेगा। आईसीसी ने शुभंकर के लिए एक नामकरण प्रतियोगिता का भी अनावरण किया, जो 27 अगस्त तक चलेगी और प्रशंसकों को वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोडऩे का मौका देगी।
- कब-कब किया गया मैस्कॉट लॉन्च
- 1996 – गुगली (लाल गेंद)
- 1999 – विलो (टोपी वाला एक लड़का)
- 2003 – डैजलर (जेबरा)
- 2007 – मेलो (रेकून)
- 2011 – स्टम्पी (हाथी)
- 2023 – अभी तक तय नहीं