न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अप्रैल माह में अपने उत्पादन में कटौती की है। मारुति की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि वह अपने सभी फैक्ट्रीज में गाड़ियों के प्रोडक्शन को दस प्रतिशत तक घटा दिया है।
कंपनी ने लगातार तीसरे महीने उत्पादन में कटौती की है। उसने इस साल फरवरी और मार्च में भी उत्पादन में कमी की थी। कंपनी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि उसने अप्रैल में 1,47,669 वाहनों का प्रोडक्शन किया। कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 1,63,368 वाहनों का विनिर्माण किया था।
कंपनी ने यूटिलिटी वाहनों को छोड़कर बाकी सभी कैटेगरी की गाड़ियों के प्रोडक्शन में कटौती की है। उल्लेखनीय है कि मारुति सुजुकी इंडिया के लिए बिक्री और उत्पादन के हिसाब से अप्रैल महीना बहुत अच्छा नहीं रहा है। अप्रैल में कंपनी की कारों की बिक्री में 30 फीसदी की कमी आई थी।