जुबिली स्पेशल डेस्क
साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने देश में आपातकालीन मार्शल लॉ का ऐलान किया। इतना ही नहीं उनके इस फरमान के बाद देश के हालात और खराब हो गए है।
विपक्षी सांसदों ने संसद का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सांसदों और सेना के बीच जमकर बहस हुई और झड़प की भी सूचना है।
उधर इमरजेंसी के विरोध में साउथ कोरिया की जनता में भारी गुस्सा है और लोग सडक़ पर उतर आये। इस बीच जनता को काबू करने के लिए राष्ट्रपति ने सडक़ों पर टैंक भी उतार दिए हैं।
देश में मॉर्शल लॉ को लेकर राष्ट्रपति ने कम्युनिस्ट ताकतों से देश की रक्षा का तर्क दिया है। अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने उत्तर कोरियाई समर्थक ताकतों को खत्म करने और संवैधानिक लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा करने की कसम खाई गई।