जुबिली न्यूज़ डेस्क
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में मंगलवार को पिता के घर पर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आवास विकास 3 नंबर में रहने वाले जवाहर शर्मा की बेटी मोना का विवाह वर्ष 2019 में उन्नाव निवासी विकास से हुआ था।
विकास अमृतसर में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पिछले कुछ दिनों से मोना (30) अपने पिता जवाहर शर्मा के घर पर ही रह रही थी। रोज की तरह सोमवार रात भी खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चली गई।
ये भी पढ़े:कोरोना संक्रमित डिप्टी CM दिनेश शर्मा की हालत बिगड़ी, PGI में हुए भर्ती
ये भी पढ़े: तो क्या अदलात को खुश करने के लिए केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला
मंगलवार सुबह देर तक मोना कमरे से बाहर नहीं आई तो जगाने के लिए पिता कमरे पर के पास गया तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी फांसी के फंदे से लटकी हुई थी।
उन्होने बताया कि घबराए पिता के शोर मचाने पर पड़ोसी अपने-अपने घर के बाहर आ गए और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया और ना ही पुलिस को छानबीन में किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट मिला है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़े:ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर ने भारत में हो रहे कोविड टेस्ट पर उठाया सवाल
ये भी पढ़े: यूपी में सामने आए करीब 33 हजार नए मामले, एक्टिव केस तीन लाख पार