जुबिली न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल को दहला देने वाली हत्या और आत्महत्या की वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड को अपनी दुकान पर बुलाकर गोली से उड़ा दिया और फिर खुद की कनपटी पर गोली मार ली. गर्लफ्रेंड ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं बॉयफ्रेंड की 24 घंटे बाद अस्पताल में मौत हो गई.
बता दे कि ये वारदात ग्वालियर के भितरवार थाना इलाके के मोहनगढ़ गांव में हुई. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस संबंध में युवक समेत उसके माता-पिता-भाई और चाचा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. मोहनगढ़ में अपने मायके आई विवाहिता मालती चौहान को उसके पड़ोस में रहने वाले पवन राणा ने अपनी दुकान के अंदर गोली मारी है. कट्टे से निकली गोली से मालती की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद पवन ने खुद की कनपटी पर गोली मार ली. लहूलुहान मालती को भितरवार अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल पवन को भितरवार से इलाज के लिए ग्वालियर के अस्पताल में रेफर किया गया था. लेकिन इलाज के दौरान 24 घंटे बाद पवन ने भी दम तोड़ दिया.
मृतका के भाई का आरोप
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कट्टा बरामद कर लिया. मृतका मालती के भाई हरिओम ने बताया कि पवन की मां वंदना ने उसकी बहन मालती को अपने घर बुलाया था. वहां पवन सहित सभी लोगों ने मिलकर उसकी बहन मालती की हत्या कर दी. मालती के भाई हरिओम की रिपोर्ट पर भितरवार पुलिस ने शनिवार देर रात एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस ने मालती की हत्या के मामले में पवन राणा, उसके पिता भूपेन्द्र राणा, मां वंदना राणा, भाई उपेन्द्र राणा और चाचा उमराव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए हैं.
पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक मालती और पवन दोनों एक दूसरे से परिचित थे. जांच के दौरान ये सामने आया कि पवन ने पहले मालती को गोली मारी उसके बाद खुद को गोली मारी थी. मौके से पुलिस को कट्टा भी मिला है. मालती के पोस्टमार्टम और कट्टे की फॉरेंसिक जांच के साथ परिवार वालों के बयानों के आधार पर पुलिस ने पवन सहित पांच लोगों पर 302 का केस दर्ज किया है. रविवार को पवन की भी मौत हो गई है.
रविवार को ससुराल जाने वाली थी मालती
बकौल एएसपी इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है. ग्रामीणों से हुई पूछताछ में सामने आया है कि तीन साल पहले मालती की शादी दतिया के इंदरगढ़ के सोनू के साथ हुई थी. ये शादी कामयाब नहीं हुई. शादी के कुछ महीनों में ही मालती का सोनू से तलाक हो गया था. कुछ दिन पहले ही मालती की दूसरी शादी ग्वालियर में हुई थी. दूसरी शादी के बाद मालती पहली बार ससुराल से मायके आई थी. रविवार को ससुराल वाले मालती को लेने आने वाले थे. लेकिन घर की खुशियां मातम में बदल गई.
ये भी पढ़ें-नेपाल: पुष्प कमल दहल आज तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री