जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज में रहने वाली तलाकशुदा महिला ने दूसरे पति पर पहले से शादीशुदा होने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपित पति व उसकी पत्नी ने उसे मारपीट कर घर से निकाला और फिर मायके से मिला मकान बेचने का दबाव बनाया।
ये भी पढ़े: SBI में खाता है तो जान ले आज से लागू हुए ये नियम
शिकायत के बाद भी जब सआदतगंज पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने सीओ बाजारखाला से गुहार लगायी। सीओ के निर्देश पर सआदतगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कैम्पवेल रोड निवासी जरीना (काल्पनिक नाम) ने बताया कि पहले पति ने कुछ माह पहले उसे तलाक दे दिया था। उसकी एक बेटी है।
ये भी पढ़े: PAK को नहीं मिला भाव तो इमरान ने मलीहा लोधी पर गिराई गाज
महिला ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी जान- पहचान किशोरगंज निवासी मोहम्मद इरशाद से हुई। दोस्ती होने के बाद इरशाद ने खुद को अविवाहित बताया और शादी का प्रस्ताव रखा। इस पर महिला राजी हो गयी और दोनों ने निकाह कर लिया।
पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ वक्त बाद उसे पता चला कि इरशाद पहले से ही शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे व पत्नी तहसीन हैं।
आरोप है कि इसके बाद इरशाद व तहसीन ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर से भगा दिया। इस पर पीड़िता मायके से मिले घर में रहने लगी। इसके बाद इरशाद ने महिला पर मकान बेचने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर मारपीट की।
प्रताड़ना से आजिज पीड़िता ने मामले की शिकायत सआदतगंज पुलिस से की। मामले की सुनवायी न होने पर पीड़िता ने सीओ बाजारखाला अनिल यादव से मुलाकात कर आपबीती बयां की।
सीओ के निर्देश पर सआदतगंज पुलिस ने रविवार को मोहम्मद इरशाद व उसकी पत्नी तहसीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर महेश पाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।