जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक बेहद हैरान और शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर एक लडक़ी की शादी होने वाली थी और उसके घर में खुशी का माहौल था।
इतना ही नहीं शादी की तैयारी काफी तेज हो गई थी। इस दौरान रस्मे भी शुरू हो गई लेकिन इस बीच लडक़ा और लडक़ी फोन पर भी बात करने लगे और काफी खुश थे लेकिन तभी मंगेतर ने लडक़ी को मिलने के लिए कहा। मंगेतर के दबाव पर लडक़ी उसे अकेलेमें मिलने चली गई।
दोनों की मुलाकात होती है लेकिन मंगेतर लडक़ी के साथ जो किया है वो आप सोच भी नहीं सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या मंगेतर ने कि मामला इतना ज्यादा खराब हो गया है।
दरअसल मंगेतर ने लडक़ी के सामने जो मांग रखी उसे सुनकर लडक़ी के होश उड़ गए। लडक़ी मंगेतर की डिमांड लडक़ी पूरी तरह से भडक़ गई और वहां से वापस जाने का फैसला लिया।
स्थानीय मीडिया की माने तो मंगेतर ने शादी से पहले सेक्स की चाहत रखी और वो शादी से पहले सेक्स करना चाहता था। इस पर लडक़ी गुस्सा गई और वहां से जाना चाहा तो मंगेतर ने लडक़ी की जमकर पिटाई की है।
इसके बाद किसी तरह से लडक़ी घर लौटी है तो उसने इस घटना की जानकारी अपनी भाभी को दी है और आरोप है कि वरीक्षा में सामान नकदी लेने के बाद तिलक में कार और छह लाख रुपये मांगे गए। भाई ने गुड़ंगु ड़ंबा में केस दर्ज कराया है। गुड़गुम्बा की युवती का रिश्ता हुसैनगंज के दीपक से हुआ।
स्थानीय मीडिया की माने तो लडक़ा लगातार बड़ी-बड़ी डिमांड रख रहा था लेकिन हद तो तब हो गई जब रिश्ता बचानेको मिलने चली गई तो दीपक ने संबंध बनाने को कहा।इंस्पेक्टर नीतीश श्रीवास्तव के मुताबिक दीपक, पिता, बहन पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।