न्यूज़ डेस्क
मुंबई। बीते सप्ताह रही तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में घरेलू शेयर बाजारों की चाल महंगाई के आंकड़ों से तय होगी। गत सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 463.69 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में 37,581.91 अंक पर पहुंच गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 112.30 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ सप्ताहांत पर 11,109.65 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 123.13 अंक चढ़कर 13,670.05 अंक पर और स्मॉलकैप 203.15 अंक की बढ़त में 12,699.50 अंक पर रहा।
आने वाले सप्ताह में बाजार में तीन ही दिन कारोबार होगा। सोमवार 12 अगस्त को बकरीद और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के कारण बाजार बंद रहेगा।
सप्ताह के दौरान खुदरा और थोक महंगाई तथा आयात निर्यात के आंकड़े जारी होने हैं जिनका असर शेयर बाजार पर दिखेगा। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध गहाराने की चिंता में बीते सप्ताह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।
सेंसेक्स 418.38 अंक टूटकर 36,699.84 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को वापसी करते हुये सेंसेक्स 277.01 अंक चढ़ गया। बुधवार को एक बार फिर यह 286.35 अंक टूट गया, लेकिन अगले दो दिन तेजी के रहे।
गुरुवार को सेंसेक्स में 636.86 अंक और शुक्रवार को 254.55 अंक की बढ़त रही और इस प्रकार सप्ताहांत पर यह 37,581.91 अंक पर पहुंच गया।