जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। सुस्त पड़े बाजार धनतेरस से पहले ही गुलजार हो गए हैं। त्योहारी सीजन में बाजार में रौनक बढ़ गई है। ग्राहकों की भीड़ के चलते जाम की स्थिति पैदा होने लगी है। दीपावली पर शहर के लोगों ने अपनी पसंद की चीजों की खरीदारी शुरु कर दी है।
घरों को सजाने का तरह तरह का सामान जैसे तरह- तरह की झालर, पेंटिंग, फ्लॉवर पोट, गुलदस्ते, कैंडील बाजार में सजे हुए हैं। बाजार लाइटिंग से जगमगा रहा है। करवाचौथ के बाद से ही बाजारों में लौटी रौनक के साथ व्यापारियों के चेहरे भी चमकने लगे हैं।
शहर के फुटपाथों पर लक्ष्मी- गणेश जी की मिट्टी की मूर्तियों की खरीदारी भी जोर शोर से हो रही है। इस बार बर्तन, सोना, चांदी के साथ- साथ कपड़ा व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं। ऑटोमोबाइल के शोरूम में भी लोगों की भीड़ दिखने लगी हैं। लोग सामान की बुकिंग कराने से पहले सामान की पड़ताल करने में लगे हुए हैं।
धनतेरस को लेकर बाजारों में दुकानदारों ने अपनी- अपनी दुकानों को चमक- धमक से सजाया हुआ है। चाइनीज आइटम की ओर लोगों का इस बार भी रुझान कम दिख रहा है। बच्चों, महिलाओं व पुरुषों ने दीपावली पर सामान की खरीदारी शुरू कर दी है। बाजार में तरह तरह की बिजली की झालर और घर को जगमगाने के लिए इलेक्ट्रोनिक आइटमों की धूम है।
लोग अपनी पसंद के तरह तरह के इलेक्ट्रोनिक आइटम और बिजली की झालर खरीद रहे हैं। स्टील से लेकर कांच के बर्तनों के साथ ही टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, स्कूटी, बाइक, बुलेट, कार आदि के शोरुम भी जगमगा रहे हैं। सर्राफा बाजार में भी ग्राहकों की भीड़ दिखाई देने लगी है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लाइंस पर तकरीबन सभी कंपनियां विशेष छूट दे रही हैं। टीवी, फ्रिज, वाशिग मशीन, मिक्सर-ग्राइंडर की मांग है। हालांकि आनलाइन खरीदारी का कोई असर नहीं है। अब भी ज्यादातर लोग इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान खरीदने के लिए शोरूम पर ही विश्वास करते हैं।
बाजार में शुभ-लाभ, अभिनंदन लिखे स्टीकर, लक्ष्मी, गणेश के चित्र, कलश, स्वास्तिक कई आकर्षक डिजाइन जमकर बिक रहे हैं। देवी- देवताओं व अन्य चित्रों वाले स्टीकर अलग- अलग वैरायटी में मिल रहे हैं। आर्टिफिशियल फूलों व एलईडी लाइटों की झालरों से अटे पड़े है।