जुबिली स्पेशल डेस्क
कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के तौर पर मार्क कार्नी ने शपथ ले ली है। उन्होंने ऐसे हालात में सत्ता की बागडोर संभाली है, जब अमेरिका के साथ उसके रिश्तों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। कार्नी ने जस्टिन ट्रूडो के स्थान पर प्रधानमंत्री के तौर पर शुक्रवार को शपथ ली है।
मार्क कार्नी का नाम बैंकिंग और वित्तीय जगत में अच्छे चेहरे के तौर पर देखा जाता है। इसके अलावा . 2008 से बैंक ऑफ कनाडा के चीफ के तौर पर काम कर चुके हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि ग्लोबल इकोनोमिक क्राइसिस के दौर में भी देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर रखा था। अब वो बतौर प्रधानमंत्री के तौर पर देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। 2013 में, वे बैंक ऑफ इंग्लैंड के पहले गैर-ब्रिटिश गवर्नर बने और वहां भी उनका डंका बजा था।