Friday - 18 April 2025 - 11:53 PM

मारिया शारापोवा ने टेनिस को कहा बॉय-बॉय

स्पेशल डेस्क

पांच बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन मारिया शारापोवा ने टेनिस को अलविदा कह दिया है। मारिया ने 32 साल की उम्र में टेनिस को छोडऩे का फैसला किया है। टेनिस से संन्यास लेने के समय सोशल मीडिया पर शारापोवा ने लिखा है कि अब तुम टेनिस के बिना कैसे जीवन जिओगी, जबकि अब तक आपको टेनिस के लिए ही जाना जाता था। जब तुम एक छोटी बच्ची थी, तब से तुम टेनिस कोर्ट पर रही हो।

यह भी पढ़ें :  नवाज शरीफ भगोड़ा घोषित

टेनिस ने ही तुम्हें बेपनाह खुशियां और आंसू दिए। एक ऐसा खेल जिसमें तुम्हें पूरा परिवार मिला। बेपनाह फैन्स मिले। तुम अपने पीछे 28 साल का करियर छोड़कर जा रही हो। मैं इसके लिए नई हूं तो कृपया मुझे क्षमा करें।

उन्होंने एक मैग्जीन से बातचीत में कहा कि टेनिस- अब मैं तुम्हें गुडबॉय कहती हूं। केवल 17 साल की आयु में टेनिस में अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। उन्होंने साल 2004 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए विंबलडन का ताज अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 वर्ष की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : टोक्यो ओलंपिक रद्द हो सकता है

https://www.instagram.com/p/B9CBIXtJ1eP/?utm_source=ig_embed

उन्होंने 2012 और 2014 में फ़्रेंच ओपन का खिताब जीता है। एक वक्त था जब मारिया शारापोवा का शानदार खेल चर्चा का विषय हुआ करता था। इतना ही नहीं मारिया शारापोवा एक बयान काफी चर्चा में आ गया था जब उन्होंने क्रिकेट के रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर को नहीं जानने की बात कही थी।

https://www.instagram.com/p/B8bTx7Ypr3H/

 

हालांकि उनके इस बयान के बाद काफी लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की थी। इसके आलावा इंटरनेट पर सबसे ज्यादा उनको सर्च भी किया जाता है। शुरुआती दौर में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली मारिया शारापोवा अचानक उनका करियर नीचे चला गया था। चोटिल होने की वजह से उनका करियर काफी प्रभावित रहा है।

https://www.instagram.com/p/B7f9TOZp-Mv/

 

कैरियर उपाधियाँ: 15
सर्वोच्च वरीयता: 1 (22 अगस्त, 2005)
ग्रैंड स्लैम परिणाम
ऑस्ट्रेलियाई ओपन विजेता (2008)
फ़्रेंच ओपन विजेता (2012)
विम्बलडन विजेता (2004)
अमरीकी ओपन विजेता (2006)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com