जुबिली न्यूज डेस्क
बीड. महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर एक बार फिर से हिंसा भड़कती दिख रही है. यहां बीड जिले में प्रदर्शनकारियों ने एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के घर में तोड़फोड़ की और फिर उसमें आग लगा दी.
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक बड़ा सफेद घर पूरी तरह से आग की लपटों में घिरा हुआ दिख रहा है और जलती हुई इमारत से काले धुएं का विशाल गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि आग इतनी बड़ी है कि इसे कुछ दूरी से देखा जा सकता है.
समाचार एजेंसी ANI ने विधायक सोलंके के हवाले से कहा, ‘जब हमला हुआ तब मैं अपने घर के अंदर था. सौभाग्य से, मेरे परिवार या कर्मचारियों में से कोई भी घायल नहीं हुआ. हम सभी सुरक्षित हैं, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है.’
सीएम एकनाथ शिंदे ने दी प्रतिक्रिया
मराठा आरक्षण समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के आवास पर हमले को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘मनोज जरांगे पाटिल (मराठा आरक्षण कार्यकर्ता) को इस तथ्य पर ध्यान देना चाहिए कि यह विरोध क्या मोड़ ले रहा है. यह गलत दिशा में जा रहा है.
वहीं एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने इस घटना को महाराष्ट्र के गृह मंत्री और सरकार की पूरी विफलता करार दिया. उन्होंने कहा, ‘यह महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन सरकार की विफलता है. आज एक विधायक के घर में आग लगा दी गई, गृह मंत्रालय और गृह मंत्री क्या कर रहे हैं? यह उनकी ज़िम्मेदारी है…’