Saturday - 2 November 2024 - 8:16 AM

अभी वैक्सीनेशन के लिए तैयार नहीं हैं कई राज्य

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक हाहाकार मचा हुआ है। लगातार अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सहित कई जरूरी दवाओं की कमी के समाचार लगातार आ रहे हैं।

इन सब हालत के बीच बीच सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण शुरू करने का फैसला किया है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। लेकिन देश के कई राज्यों की तरफ से वैक्सीन की कमी होने की बात कही जा रही है।

राज्यों का कहना है कि ऐसी स्थिति में वे टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू कर पाने में सक्षम नहीं हैं। तो अब इस हालात में एक बार फिर मोदी सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर देश में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, राज्य के पास पर्याप्त संख्या में स्टॉक नहीं है तो फिर क्या बिना तैयारी के ही टीकाकरण के तीसरे चरण का ऐलान कर दिया गया?

Not enough Covid vaccines to inoculate population: Health ministers of Punjab, Chhattisgarh, Rajasthan, Jharkhand - Coronavirus Outbreak News

दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक सहित कई राज्यों की तरफ से बताया जा रहा है कि उनके यहां वैक्सीन की कमी है। ऐसे में वे 1 मई से वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण को शुरू करने में असमर्थ हैं। बता दें कि इसमें केवल विपक्षी दलों के राज्य ही नहीं बल्कि भाजपा शासित राज्यों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।

महाराष्ट्र सरकार ने 18 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है, लेकिन अभी वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है। राज्य सरकार का कहना है कि उन्होंने वैक्सीन का ऑर्डर दे दिया है, लेकिन अभी तक सप्लाई नहीं हुई है। महाराष्ट्र के हालात बेहद गंभीर हैं यहां अभी 45 साल से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति में मुंबई में वैक्सीनेशन सेंटर पर नोटिस लगा दिया गया है कि तीन दिन के लिए पूरी तरह से रोक दिया गया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कुछ दिनों पहले ही स्पष्ट कहा था कि उन्होंने वैक्सीन का ऑर्डर दिया है, लेकिन वैक्सीन निर्माताओं की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। ऐसे में युवाओं को धैर्य रखना पडे़गा क्योकि 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया था कि 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन नहीं लगेगी, क्योंकि वैक्सीन का जो ऑर्डर किया है वो अभी तक नहीं पहुंचा है। फिलहाल अभी राज्य में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन प्रोग्राम जारी है।

टीकाकरण अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 25-25 लाख डोज की मांग की गई है। जिसमें तीन लाख डोज मई में राज्य को मिलेगी। ऐसी परिस्थिति में वर्तमान में बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने और वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से टीकाकरण के लिए बनी साइट्स पर भीड़ प्रबंधन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

Coronavirus India Updates: Active Cases Decline; States Start Receiving  Vaccine Consignments

राजस्थान सरकार ने भी वैक्सीन की कमी होने के कारण 15 मई से वैक्सीनेशन प्रोग्राम का तीसरा चरण शुरू करने का फैसला किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के अनुसार उनके राज्य को करीब 7 करोड़ वैक्सीन की जरूरत है। 3.75 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया जा चुका है, लेकिन सीरम इंस्टीट्यूट का कहना है कि 15 मई तक ही वैक्सीन की सप्लाई हो पाएगी।

Serum Institute seeks financial help from govt after India restricts exports

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के सुधाकर ने कहा कि हमने सीरम इंस्टीट्यूट को एक करोड़ खुराकें लेने का ऑर्डर दिया, लेकिन वो कल तक हमें वैक्सीन देने के लिए तैयार नहीं हुए। हमारी 18-44 साल के उम्र वाले लोगों से अपील है कि कल वो अस्पताल ना आए क्योंकि राज्य में वैक्सीन नहीं है।

Covaxin vs Covishield Coronavirus Vaccine: Difference between Indian  Coronavirus vaccines, benefits, side-effects, price difference decoded

देश के कई राज्यों ने अपने यहां एक मई से टीकाकरण अभियान शुरू करने से साफ़ तौर से मन कर दिया है, लेकिन 18 प्लस वाले लोगों के लिए जैसे ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई वैसे ही कोविन पोर्टल पर तेजी से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया। पहले दिन पोर्टल पर करीब सवा करोड़ से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और दूसरे दिन लगभग 1 करोड़ के आस पास लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, देखा जाए तो सभी लोग रजिस्ट्रेशन ही कर पा रहे हैं। वैक्सीन कब लगेगी, कहां लगेगी इसका अभी तक कुछ भी साफ़ नहीं हो पाया हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com