Monday - 28 October 2024 - 8:54 AM

जल्द भाजपा का दामन थामेंगे सपा-बसपा के कई नेता, विपक्षी दलों में सेंधमारी शुरू

जुबिली न्यूज डेस्क

2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिया कमर कस ली है। ऐसे में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी कड़ी में भाजपा विपक्षी पार्टी में सेंध लगाने में जुट गई है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कई नेता जल्दी ही भाजपा का दामन थामेंगे। इनमें पूर्व मंत्री से लेकर मौजूदा सांसद तक शामिल हैं।

बता दे कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा-बसपा में सेंध लगाने की रणनीति के तहत पार्टी ने पूर्वांचल और पश्चिम के नेताओं और जनप्रतिनिधियों को शामिल करने की रणनीति बनाई है।

विपक्षी दलों के नेताओं को भी तोड़ने की रणनीति 

भाजपा ने लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। प्रत्येक सीट पर जीत के लिए पार्टी विपक्षी दलों के नेताओं को भी तोड़ने की रणनीति बनाई है ताकि संबंधित सीट पर विपक्षी दल को जातीय समीकरण के लिहाज से कमजोर किया जा सके। पश्चिम यूपी में सपा के नेता और पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी और राजपाल सैनी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। दोनों को पार्टी में शामिल करने पर सहमति बन गई है।

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में दो महिलाओं को अर्धनग्न कर पीटा, देखें वीडियो

दोनों के भाजपा में शामिल होने से पश्चिमी यूपी के सैनी समाज में मजबूती मिलेगी। वहीं पूर्वांचल में बसपा छोड़ सपा में शामिल हुईं एक पूर्व विधायक और जौनपुर से एक अन्य पूर्व विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उधर, बसपा के पूर्वांचल और पश्चिम के कुछ सांसद भी भाजपा के संपर्क में हैं। लोकसभा चुनाव में टिकट मिलने की शर्त पर सहमति मिलते ही वह भाजपा का दामन थाम लेंगे। सपा के कुछ क्षत्रिय, ब्राह्मण और कुर्मी विधायकों को भी तोड़ने की रणनीति है।

ये भी पढ़ें-मणिपुर : पीड़िता की मां ने बताया कैसे पति और बेटे को मार डाला, फिर बेटी ले गए

नड्डा से मिले भूपेंद्र चौधरी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। दोनों के बीच भाजपा के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के साथ विपक्षी दलों के नेताओं को भाजपा में शामिल करने, जिलाध्यक्षों की नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक नड्डा आगामी दिनों में लखनऊ सहित यूपी के अन्य जिलों में लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर दौरा करेंगे।

केशव से मिले राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से उनके आवास पर मुलाकात की। केशव प्रसाद ने ओमप्रकाश राजभर को एनडीए में शामिल होने पर बधाई दी। दोनों के बीच आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com