जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली में एक बार फिर कम से कम छह स्कूलों को बम से उड़ाने धमकी दी गई है. खबरों की मानें तो इन स्कूलों को बम की धमकी ई-मेल के ज़रिए दी गई है. शुरू में ऐसे चार स्कूलों को बम की धमकी की जानकारी मिली थी लेकिन ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ ऐसे स्कूलों की संख्या 6 हो गई है.
धमकी भरा ई-मेल मिलने और स्कूल बंद होने के बाद एक अभिभावक ने मीडिया से बात की है, जो स्कूल बंद होने के बाद वापस लौट रहे थे.
उनका कहना है, “हमें स्कूल से मैसेज मिला था लेकिन हमने काफ़ी देरी से इसे देखा. इसमें लिखा है कि ‘असामान्य हालात’ की वजह से आज स्कूल बंद रहेंगे. कुछ दिन पहले भी इसी तरह से स्कूल बंद किए गए थे. हालांकि हमें यह नहीं बताया गया है कि स्कूल क्यों बंद किया गया है. हमने मैसेज नहीं देखा इसलिए यहां आ गए.”
वहीं दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में मौजूद कैंब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल माधवी गोस्वामी ने कहा है कि उन्होंने बम की धमकी भरे ई-मेल के बारे में सुबह क़रीब 6 बजे पुलिस को जानकारी दी थी.इससे पहले 9 दिसंबर को भी दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी दी गई थी. दिल्ली पुलिस के साउथ वेस्ट डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया था कि 40 से ज़्यादा स्कूलों को बम की धमकी दी गई थी.