जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। पूर्वा पोस्ट की तरफ से तृतीय पूर्वा सम्मान का भव्य आयोजन लखनऊ के बौद्घ संस्थान सभागार में आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के जल संसाधन एवं भूमि विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी की मौजूदगी में पूर्वांचल समेत पूरे यूपी के तमाम ऐसी सख्शियत को पूर्वा सम्मान से नवाजा गया, जिन्होंने अपने- अपने क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया।
सम्मान समारोह की शुरूआत एक ड्रामा से शुरू हुई, जिसमें सुप्रसिद्घ भोजपुरी कलाकार मनोज सिंह टाइगर ने दर्शकों के बीच ऐसे नाटक का मंचन किया, जिसे देख मौजूद सभी दर्शक भावूक हो उठे और अभिनेता के अभिनय को खूब सराहा।
मांस का रोधन नामक इस नाटक में डोरा और जरी की प्रेम कहानी को उन्होंने अकेले मंच पर पेश कर दर्शकों में अपनी जगह बनाई। साथ ही कार्यक्रम में एक उभरती हुई गायिका चहल ने लोगों के बीच में अपने फनकार का जादू चलाया और लोगों को पुराने गीतों की यादें ताजा करवायी।
समारोह के अगले पड़ाव में पूर्वा सम्मान का भव्य आयोजन की शुरूआत हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के जल संसाधन एवं भूमि विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी, सूचना आयुक्त सुभाष सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. रत्न लाल हंगलू, वीर बहादूर सिंह पूर्वांचलय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. डा. राजा राम यादव, विंग कमांडर संजय राय, संगीत नाटक अकादमी के सदस्य डा. शलभ मणि त्रिपाठी, महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही, केजीएमयू से डा. नीतू सिंह, रोजगार एवं श्रम क्षेत्र में कार्य करने वाले पंकज राय, सिनेमा के क्षेत्र में मनोज सिंह टाइगर, महिला सशक्तिकरण के लिए आफरीन खान, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के लिए चर्चा में आये फिल्ममेकर अमित और कक्षा 8 में पढ़ने वाले अली अयान को किताब लिखने के लिए सम्मानित किया गया।