जुबिली न्यूज डेस्क
मोदी सरकार पर अक्सर निशाना साधने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर जुबानी हमला बोला है।
स्वामी ने आरोप लगाया कि हमारे यहां फैसले लेने वाले कई लोग अमेरिका और चीन से डरते हैं।
एक समाचार चैनल से बात करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने हिजाब, रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत का रुख और कश्मीरी पंडितों की वापसी पर अपनी राय रखी।
यह भी पढ़ें : BJP सांसद ने पार्टी पर फोड़ा बंगाल उपचुनाव में हार का ठीकरा, कहा-TMC से सीख…
यह भी पढ़ें : हिमाचल चुनाव से पहले अब आप ने दिया बीजेपी को झटका
यह भी पढ़ें : विश्वयुध्द की तेज होती बयार में शांति का शंखनाद
जब एंकर ने स्वामी ने पूछा कि कश्मीरी पंडित कश्मीर तो जा सकते हैं लेकिन अभी उनके मन में डर है, इस पर भाजपा नेता ने कहा कि कश्मीरी पंडितों को लेकर सरकार को विदेशी प्रतिक्रिया का डर है।
स्वामी ने कहा कि मैं तो समझता हूं हमारे यहां जो निर्णय लेने वाले हैं जो अमेरिका और चीन से डरते हैं।
स्वामी ने आगे कहा कि अभी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एस जयशंकर के सामने कहा कि भारत में मानवाधिकार छीना जा रहा है, इसको हम बड़े गौर से देख रहे हैं। अमेरिका की इस टिप्पणी पर हमारे विदेश मंत्री खामोश रहे। यह आत्मसम्मान नहीं है।
रूस और यूक्रेन के मुद्दे पर भारत के रूख पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यूक्रेन एक लोकतांत्रिक देश है। रूस वहां घुसकर लोगों को मार रहा है। यह कैसे बर्दाशत के काबिल है। भारत इस पर कह रहा है हम बैलेंस बनाकर चल रहे है, जबकि उसकी हालत पंचतंत्र की कहानी के चमगादड़ की तरह है।
हिजाब के मुद्दे पर भाजपा नेता ने कहा कि क्लासरूम में हिजाब पहनकर जाना, अनुशासनहीनता है। इसको कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं। हिजाब यूनिफॉर्म का हिस्सा नही है। हमारी प्राथमिकता लड़कियों को पढ़ाना तो है लेकिन स्कूल में सबको समान दिखना जरूरी है।
अजान और लाउडस्पीकर को लेकर छिड़े विवाद पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के जजों ने भी कहा है कि अजान 5 बार होती है, सुबह भी होती है, लोगों को सोने में दिक्कत होती है। मेरा मानना है कि अगर यह सालभर में एक बार पटाखा जलाने की तरह हो तो चलता है लेकिन रोज 5 बार करना और वो भी सुबह 5 बजे, ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें : गुजरात में विरोध के चलते ये चार बड़े फैसले सरकार ने लिए वापस
यह भी पढ़ें : आदित्य ठाकरे ने चाचा राज ठाकरे को क्या चुनौती दी?
यह भी पढ़ें : पंजाब में 1 जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त
मोदी सरकार को लेकर भाजपा नेता स्वामी ने कहा कि मोदी जो कहते हैं वही होता है। सरकार में और कोई दूसरा नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कई लोग ऐसे हैं जो राजनीति में एक करियर के रूप में आये हैं। कई ऐसे हैं जो अपनी गद्दी नहीं छोडऩा चाहते। मैं तो लगातार सरकार की गलत नीतियों का विरोध करता रहता हूं।