जुबिली न्यूज़ डेस्क
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया है। मंगलवार को कई दिग्गज नेताओं को उन्होंने पार्टी ज्वाइन कराई। इस दौरान उन्होंने कहा कि, टारगेट 2022 का है उसकी शुरुआत उपचुनाव से होने वाली है।
बता दें कि, बसपा के दिग्गज नेता व कोआर्डिनेटर रहे अम्बेडकर नगर से पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त सपा में शामिल हुए हैं। साथ ही पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री और बदायूं से 5 बार सांसद रहे कद्दावर नेता सलीम शेरवानी, हरदोई के शाहाबाद से बसपा से विधायक रहे आसिफ़ उर्फ बब्बू खां, हापुड़ की धौलाना सीट से मौजूदा बसपा विधायक असलम चौधरी की पत्नी, कानपुर देहात से कैप्टन इंद्रपाल सिंह पाल, महराजगंज के जिलांपंचयत अध्यक्ष प्रभु दयाल चौहान ने भी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : मायावती को क्यों फायदा दिला रही है बीजेपी
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पूर्व नेताओं के घरों पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बताया कि, लोगो के पुस्तैनी घरों में बुलडोजर चलाया जा रहा है। मुझे खुद अपने मकान को लेकर एफिडेविड देना पड़ा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि, कोरोना से हम ही नही पूरी दुनिया लड़ रही है। यूपी सरकार केवल एक काम कर रही है जितने कम टेस्ट होंगे उतनी कम बीमारी में काम कर रही है। सरकार लगातार फेल हुई है मंत्री अधिकारी पत्रकारों को जान देनी पड़ी।
सरकार कह रही है कि बीमारी के साथ जीना पड़ेगा। आखिर अस्पताल क्यो अच्छे नही किये जा रहे है। किसानों के साथ लूट हो गयी झूठी सरकार है ये इस सरकार को हटाने के लिए लगातार लोग हमारे साथ आ रहे है।
उन्होंने आगे कहा कि, महिलाओ के साथ हो रहे अपराध को रोकने के लिए सरकारों को जिम्मेदारी उठानी चाहिए। यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। सरकार आंकड़े छिपाती है इनसे न्याय की उम्मीद नही है।
यह भी पढ़ें : अब छोटे कारोबारी SMS के जरिए भर सकेंगे GST रिटर्न
यह भी पढ़ें : दाढ़ी के शौकीन पुलिसकर्मियों के लिए अब नए नियम जारी
यह भी पढ़ें : रूसी कोरोना वैक्सीन को लेकर क्या है अच्छी खबर ?