जुबिली न्यूज डेस्क
वित्त वर्ष 2023 खत्म होने जा रहा है. यह महीना यानी मार्च इस वित्त वर्ष का आखिरी महीना है. हर सेक्टर के लिए यह महीना काफी महत्वपूर्ण होता है. वित्त वर्ष के अंतिम महीने में कई जरूरी काम आपको निपटाने होते हैं. क्योंकि नए वित्त वर्ष में कई नियमों में बदलाव किया जाता है. इसलिए अगर कोई जरूरी काम अटके हैं तो उन्हें 31 मार्च से पहले फटाफट निपटा लें.
क्योंकि अगर आपने समय रहते इन जरूरी कामों को नहीं निपटाया तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हर महीने की शुरुआत की तरह ही अप्रैल में भी कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं. एक अप्रैल से होने जा रहे इन बदलावों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.
एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष चालू होता है. इस मद्देनज़र 31 मार्च की तारीख़ काफ़ी अहम मानी जाती है. आइए आपको बताते हैं कि 31 मार्च की तारीख़ में आपको क्या काम बिलकुल कर लेने चाहिए.
अप्रैल से होगा यह बड़ा बदलाव
1 अप्रैल से भारत में कई चीजों के दाम और नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसमें पैन कार्ड, सोने की खरीद, गाड़ियों के दाम, कुछ गाड़िया बंद, टोल टैक्स में बढ़ोतरी, आयकर नियम में बदलाव, दवाइयों के दाम में वृद्धि, गैस सिलेंडर की कीमतों संशोधन, डीमेट खातों में बदलाव, नई छोटी बचत योजना लॉन्च सहित कई अहम बदलाव शामिल हैं, जो आपकी जेब सीधा असर तो ड़ालेंगे ही, ऊपर से इस महंगाई में आपको आर्थिक परेशानियों का भी सामना करा सकते हैं.
इनकम टैक्स रिटर्न
अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की आज आख़िरी तारीख़ है. यानी इनकम टैक्स रिटर्न भरने से आप अगर अब तक चूक गए हैं तो आज आख़िरी मौक़ा है.टैक्स सेविंग इंवेस्टमेंट की भी 31 मार्च आख़िरी तारीख़ है.
प्रधानमंत्री वय वंदन योजना बुजुर्गों के लिए पेंशन स्कीम
यानी आपने टैक्स बचाने के लिए अगर कहीं कोई निवेश करने की योजना बनाई है तो इस वित्तीय वर्ष में ऐसा करने की ये आख़िरी तारीख़ है.प्रधानमंत्री वय वंदन योजना बुजुर्गों के लिए पेंशन स्कीम है.ये स्कीम एलआईसी की ओर से चलाई जाती है. इस स्कीम में कोई वरिष्ठ नागरिक 15 लाख तक निवेश कर सकता है. इस स्कीम को लेने की आख़िरी तारीख़ 31 मार्च है. इस स्कीम में 10 साल तक 7.4 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलता है. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन भी मिलती है.
ये भी पढ़ें-इंदौर हादसा : बावड़ी से अब तक 35 शव निकाले गए
पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम
सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल से लेकर गैंस सिलेंडर के नए रेट जारी करती है. मार्च में LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी. इसके साथ ही कमर्शियल सिलिंडर की कीमत में 350 रुपये का इजाफा किया गया था. अगले महीने एक बार फिर गैस की कीमतों में बदलाव हो सकता है.
ये भी पढ़ें- IAS के दादा-दादी ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में बताई वजह