Friday - 1 November 2024 - 7:58 PM

वीडियो ट्वीट कर BJP का ममता बनर्जी को संदेश-कई CM जा चुके हैं जेल…

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाला का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी लगातार जारी है और अभी तक इस मामले में ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

अर्पिता के अलग-अलग घरों से ईडी को 50 करोड़ से ज्यादा कैश के साथ-साथ करीब पांच किलो सोना भी प्रवर्तन निदेशालय ने बरामद किया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एक संदेश शेयर किया है।

ये भी पढ़ें-यूपी: 13 IAS- 20 PCS अफसरों का तबादला, वाराणसी के DM भी बदले गए

ये भी पढ़ें-Adhir Ranjan Statement: राष्ट्रपति पर बयान को लेकर बुरे फंसे अधीर रंजन चौधरी, अब महिला आयोग ने भी किया तलब

ये भी पढ़ें-कर्नाटक में मुस्लिम युवक की हत्या से मचा हड़कंप, धारा 144 लागू

दरअसल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अमित मालवीय ने एक टीवी चैनल के प्रोग्राम का वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ का एक वीडियो ट्वीट किया है।

 

इस वीडयो को शेयर करते हुए लिखा है कि पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, जो एसएससी घोटाले की बारीक जानकारी रखते हैं, ने हाल ही में एक कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण बात कही थी।

यह भी पढ़े : कार्पोरेशन ने 80 करोड़ कर दिया सरेण्डर, नए में भी नियम विरुद्ध आवंटन

यह भी पढ़े : यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन ने फिर कर दिया नया घोटाला ?

यह भी पढ़े : घटिया पीपीई किट की खरीद मामले में झूठ बोल रहा है कार्पोरेशन !

उन्होंने कहा था कि कई मुख्यमंत्रियों ने इसी तरह के भर्ती घोटालों के लिए कई साल जेल में बिताए हैं। इससे ममता बनर्जी को चिंता होनी चाहिए। इस वीडियो में धनखड़ को पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले को सभी घोटालों की जननी कहते हुए सुना जा सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com