जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी से लेकर कांग्रेस ने कमर कस लिया। चुनाव जीतने के लिए लगातार राजनीतिक दल जनता के बीच सक्रिय हैं। इतना ही नहीं चुनाव जीतने के लिए जनता को कई योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कर रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र में बड़े-बड़े बातें कर विरोधियों को मुश्किल में डालने का काम किया है।
जेपी नड्डा ने आज कई बड़े वादे कर डाले है। इस मौके पर कहा कि जो जनता के फायदे वाली स्कीमें हैं वो भी जारी रहेंगी।
बीजेपी के संकल्प पत्र भाग-1 की बड़ी बातें:-
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता है. हमारा फोकस समाज के हर वर्ग पर है. एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.
– महिला समृद्धि के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे
– गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये दिए जाएंगे.
– होली-दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.
– एलपीजी सब्सिडी 500 रुपये दी जाएगी.
– गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट दिए जाएंगे.
– पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.
– आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करेंगे.
– अटल कैंटीन योजना को लॉन्च करेंगे. झुग्गियों में पांच रुपये में राशन दिया जाएगा.
– वरिष्ठ नागरिकों को 3000 रुपये तक की पेंशन दी जाएगी.