Wednesday - 30 October 2024 - 6:29 PM

रामनवमी पर हुए कई बड़े हादसे, जानें कहा क्या हुआ नुकसान

जुबिली न्यूज डेस्क

इंदौर. रामनवमी के पावन अवसर पर भक्ति में डूबे श्रद्धालु पर अचानक पहाड़ टूट पड़ा. आज इस पावन अवसर पर जहां लोग भक्ति में डूबे नजर आ रहे है वहीं देश के कई हिस्सों में शोभायात्रा निकाला जा रहा है. इसी दौरान देश के कई हिस्सों में कई बड़े हादसे देखने को मिल रहे है. ऐसे में सबसे बड़ा हादसा मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ है. जहां कई लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

इंदौर के पटेल नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर का कुआं धंस गया. कुआं धंसते ही कई श्रद्धालु उसके अंदर जा गिरे. रामनवमी की वजह से मंदिर में जबरदस्त भीड़ थी. हादसे की सूचना मिलते ही बीजेपी के नेता और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने यहां फौरन बचाव-राहत कार्य शुरू कर दिया. प्रशासन ने गोताखोरों को भी बुलाया. देखते ही देखते 5 लोगों को निकाल लिया गया.

बता दें कि स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए हैं. बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. 7 लोगों को निकाल लिया गया है. 13 लोग बावड़ी में सुरक्षित हैं. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की हो चुकी है.

वडोदरा में रामनवमी की शोभायात्रा में पत्थरबाजी

वहीं गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को रामनवमी के मौके पर पत्थरबाजी की खबर सामने आई है. बताया गया है कि कुछ शरारती तत्वों ने शोभायात्रा में पत्थर फेंके. वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने कहा, “वडोदरा सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था लेकिन कोई तोड़-फोड़ नहीं हुई है, मस्जिद के सामने से जब यात्रा निकल रही थी तब कुछ लोग एकत्रित हो गए थे लेकिन उन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया। इलाके में शांति है, शोभा यात्रा आगे निकल चुकी है.

संभाजी नगर में क्या हुआ?

संभाजी नगर में जो दो पक्षों की भिड़ंत के दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई और पथराव हुआ है. पुलिस के वाहन को भी गुस्साई भीड़ ने आग के हवाले कर दिया है. हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है. घटना बुधवार रात की है, जहां छत्रपति संभाजीनगर के किरदपुरा इलाके में यह हिंसा हुई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग किया। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.

ये भी पढ़ें-सफल एनेर्जी ट्रांज़िशन के लिए जरुरी है 2030 तक 35 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश

वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में आग

आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के तनुकु मंडल के दुवा गांव में स्थित वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में रामनवमी के उत्सव के दौरान आग लग गई. बताया जा रहा है कि मंदिर में रामनवमी के उत्सव के लिए लगाए गए पंडाल में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगते ही श्रद्धालुओं को पंडाल से बाहर निकाल लिया गया. अभी तक इस हादसे में किसी व्‍यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है. आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाडि़यां मौके पर पहुंचीं, जिन्‍होंने आग पर काबू पा लिया है. मंदिर के आसपास के रास्‍तों को एहतियातन बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-‘दृश्यम 2’ के बाद ‘भोला’ का चला जादू, दर्शक बता रहे ‘सीटी-मार’ फिल्म

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com