जुबिली न्यूज डेस्क
हिंदू धर्म में मटके को कलश और पूर्णता का प्रतीक माना गया है. वहीं जल के देवता वरुण देव हैं. ऐसे में अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर मिट्टी का मटका या घड़ा घर लाकर इसमें जल भरकर पूजा करने या जल का दान करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और घर पर सुख-समृद्धि आती है.
अक्षय तृतीया के दिन करें ये उपाय
अक्षय तृतीया के दिन पूरे विधि विधान से माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. पूजा में मां को गुलाब का फूल अर्पित करें और उन्हें खीर का भोग लगाएं. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं और जीवन में धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
अक्षय तृतीया के दिन जल से भरे कलश का दान करना बहुत अच्छा माना जाता है. घर में कलश स्थापित करें. उसमें थोड़ा सा पानी और थोड़ा सा गंगाजल भरकर उसे लाल रंग के कपड़े से बांध दें और इसे किसी जरूरतमंद को दान कर दें. इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.
आज सोने के अलावा भी खरीद सकते हैं ये चीजें
अक्षय तृतीया के दिन आप सोने के अलावा वाहन, तांबे या पीतल के बर्तन, सेंधा नमक, घड़ा, दीपक, कौड़ियां, एकाक्षी नारियल, जौ या पीली सरसों भी खरीद सकते हैं. इन्हें भी सोना या चांदी खरीदने के बराबर ही माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन इन चीजों को खरीदने से धन-धान्य में वृद्धि होती है.
अक्षय तृतीया 2024 खरीदारी का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया के दिन बाइक, कार या मकान की बुकिंग करना या खरीदना का शुभ मुहूर्त है-
दोपहर: 12:18 बजे से 01:59 बजे तक
शाम- 04:56 बजे से रात 10:59 बजे तक