जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता कुंवर मानवेंद्र सिंह अब विधान परिषद के प्रो-टेम स्पीकर बनाए गए हैं। उन्हें रविवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई।
परिषद के वर्तमान अध्यक्ष रमेश यादव का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया। सपा ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की मांग की थी। मानवेंद्र सिंह अभी हाल में संपन्न हुए विधान परिषद के चुनाव में निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए हैं।
ये भी पढ़े: PM मोदी के बयान पर राकेश टिकैत का ये रहा जवाब
ये भी पढ़े: बहन से रेप करने वाले दरिंदे भाई को कोर्ट ने सुनाई ये सजा
कुंवर मानवेन्द्र सिंह जी को विधान परिषद का कार्यकारी सभापति बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि वह प्रदेश के उच्च सदन में अपने पद के दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे।
मेरी शुभेच्छाएं उनके साथ हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 31, 2021
शपथ लेने के बाद कुंवर मानवेंद्र ने संवाददाताओं से कहा मैं 2002 और 2004 के बीच प्रो-टेम स्पीकर था। यह सभापति का काम है कि वह सुनिश्चित करे कि विपक्ष के सदस्यों के अधिकारों की रक्षा हो और सरकार का कामकाज भी न बाधित हो। मैं इस जिम्मेदारी से अच्छी तरह से वाकिफ हूं।
मानवेंद्र सिंह पहले भी मई 2002 से अगस्त 2004 तक विधान परिषद के कार्यकारी सभापति रह चुके हैं। मानवेंद्र सिंह के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़े: आम बजट पर होगी शेयर बाजार की नजर
ये भी पढ़े: पोस्टपोन हो सकती है फैमिली मैन सीजन 2 की रिलीज़ डेट