जुबिली न्यूज डेस्क
‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही फिर से विवादों में घिर गई है. ऑडियंस फिल्म के हर एंगल- एक्टिंग, वीएफक्स, डायरेक्शन और डॉयलॉग्स की आलोचना कर रही है. ऑडियंस के निशाने पर सबसे ज्यादा फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और इसके डायलॉग्स लिखने वाले मनोज मुंतशिर है.
मनोज ने फिल्म में कई ऐसे डायलॉग्स लिखे हैं, जिसकी वजह से ऑडियंस उनसे माफी मांगने के लिए बोल रही है. ऑडियंस उनपर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रही है. ऑडियंस से मिल रही आलोचना पर मनोज ने प्रतिक्रिया दी है.
मनोज ने डायलॉग्स को लेकर कही ये बात
मनोज मुंतशिर ने कहा, “सिर्फ हनुमान जी की बारे में बात क्यों हो रही है? भगवान श्रीराम के जो डायलॉग्स हैं उस पर भी बात करें. मां के संवाद है जवां वह चैलेंज करती हैं. इन डायलॉग्स में क्या कमी है.” मनोज ने कहा कि हनुमान जी ‘कपड़ा तेरे बाप का’ वाला डायलॉग जानबूझ कर लिखा गया है. उन्होंने कहा कि सोच-समझ कर ही ये डायलॉग लिखे हैं.
मनोज मुंतशिर ने आगे कहा कि वह बचपन से ही रामायण सुनते आ रहे हैं. अखंड पाठ होते हैं. कथावाचक होते हैं. ये जो डायलॉग है, इस देश के बड़े-बड़े संत, बड़े कथावाचक ऐसे ही बोलते हैं, जैसा उन्होंने लिखा है. वह पहले ऐसे शख्स नहीं है, जिन्होंने इस तरह के डायलॉलग लिखे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आज कि जनरेशन को ध्यान में रखकर ये डायलॉग लिखे गए हैं. वह इसे आसानी से कनेक्ट हो पाएगी.
ये भी पढ़ें-बिजली कटौती पर शिवपाल ने सरकार को घेरा, कहा-आने वाले समय बताएगा
ऑडियंस कर रही माफी की मांग
एक यूजर ने लिखा, आदिपुरुष में भगवान हनुमान और राम के चरित्र का मज़ाक उड़ाने के लिए माफ़ी मांग. तुम्हें कल से पता नहीं चला लोग इतने नाराज़ हैं? पहले जो रामायण की धज्जियाँ उड़ाईं हैं उसके लिए माफ़ी मांग.”