Monday - 28 October 2024 - 12:31 PM

मनोज बाजपेयी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? एक्टर ने बताई…..

जुबिली न्यूज डेस्क

एक्टर मनोज बाजपेयी शुक्रवार को गौनाहा स्थित बेलवा अपने पैतृक गांव पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.  मनोज वाजपेयी ने कहा, ”चंपारण की भूमि मेरी जन्मभूमि है. यहां का हर संभव विकास हो, यही मेरी इच्छा है.मनोज बाजपेयी ने बताया कि हाल में ही में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलकर बेतिया में एक नाट्य विद्यालय खोलने की मांग की थी.

बता दे कि कार्यक्रम के दौरान एक स्थान पर अपने संबोधन में उन्होंने साफ कर दिया कि उन्हें राजनीति में जाने की कोई दिलचस्पी नहीं है, मगर वे चंपारण के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे. आगे उन्होने कहा कि तेजस्वी यादव से मुलाकात को मीडिया वालों ने राजनीति से जोड़कर चुनाव लड़ने का वीडियो वायरल कर दिया था, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मुझे राजनीति में जाने की कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने आगे कहा, चंपारण की मिट्टी में पला बढ़ा हूं इसलिए मेरा नैतिक कर्तव्य है कि मैं इस क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करता रहूं. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं आगे भी संघर्ष करता रहूंगा.

पुस्तकालय का शिलान्यास किया

मनोज बाजपेयी ने कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामपुर भितिहरवा में अपने पिता स्वर्गीय राधा कांत बाजपेयी की स्मृति में स्थापित पुस्तकालय का शिलान्यास किया. यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा, मेरे पिता एक बहुत बड़े सामाजिक आदमी थे. उन्होंने हम सभी 6 भाइयों को कर्ज लेकर पढ़ाया था. हमने गरीबी को नजदीक से देखा है.अपने गांव के बेलवा कन्या विद्यालय की चर्चा करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, उस विद्यालय के बच्चे और बच्चियां हमसे बेलवा आवास पर आकर मिले थे.

ये भी पढ़ें-Ankita Bhandari Murder: चिला नहर से मिली अंकिता की लाश, पिता ने कहा…

उनकी समस्याएं जायज थीं लिहाजा उन्होंने मौके पर मौजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. बाद में मनोज बाजपेयी ने विद्यालय परिसर में दो आम के पौधे भी लगाए. इस मौके पर कई गणमान्य लोग और प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-क्या कांग्रेस Sachin को नहीं करना चाहती है नाराज़ ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com