न्यूज़ डेस्क
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा का परिणाम आ चुका है। यहां महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की गठबंधन की सरकार तो बन रही है। लेकिन हरियाणा में बीजेपी के लिए सरकार बनाने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। हरियाणा राज्य में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी को 40 सीटें हासिल हुई हैं, लेकिन वो बहुमत से छह सीटें दूर है।
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर आज यानि शुक्रवार सुबह राज्यपाल से मुलाकात कर इस्तीफा दे सकते है। इसके बाद सीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
दिल्ली पहुंचकर खट्टर हरियाणा के निर्दलीय विधायकों से मुलाकात कर सकते है। विधायक दल की बैठक के बाद शाम को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को सिर्फ मनोहर लाल खट्टर सीएम पद की शपथ लेंगे। बाकियों का शपथग्रहण बाद में होगा।
बीजेपी ने शुरू की कवायद
बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए कोशिश करनी शुरु कर दी है। सिरसा से हरियाणा जनहित पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते गोपाल कांडा ने बीजेपी का समर्थन करने की बात कही है। गोपाल कांडा और रानियां से जीते निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला को लेकर बीजेपी की सांसद सुनीता दुग्गल दिल्ली रवाना हो गई हैं।
इससे ये साफ़ हो गया है कि मनोहर लाल खट्टर की सरकार बननी तय है। जिस प्लेन से कांडा दिल्ली लाया जा रहा है। उसमें उनके साथ छह विधायक और मौजूद है। इन विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है। इसके बाद से लगभग ये तय माना जा रहा है कि बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
कांग्रेस की सरकार बनना मुश्किल
वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ऐसे में कांग्रेस भी पूरी कोशिश में लगी हुई सरकार बनाने में। कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। सोनिया गांधी ने हुड्डा को सरकार बनाने के लिए फ्री हैंड दिया था और अन्य दलों से बात करने की बात कही थी।