जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। नीतीश कुमार ने पाला बदलकर बीजेपी के साथ फिर से सरकार बना ली। पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाने का प्लान बना रहे थे और फिर एकाएक उन्होंने लालू यादव का साथ छोड़ एक बार फिर बीजेपी की मदद से नौवीं बार सीएम बन गए है और अब उनको 12 फरवरी को बहुमत साबित करना होगा।
ऐसे में उनके लिए चुनौती है कि वो बहुमत साबित करे। उधर नीतीश सरकार को समर्थन दे रहे जीतन राम मांझी एक बार फिर नई सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल जीतन राम मांझी अक्सर विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल पैदा कर दी। दरअसल नीतीश सरकार में वो दो मंत्री पद चाहते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एक रोटी से पेट नहीं भरता है। जीतन राम मांझी ने कहा, “मैं गांव से आता हूं. शहर से मेरा कोई मतलब नहीं रहता है। मैं 43 साल से काम कर रहा हूं।
लोगों को मुझसे उम्मीद रहती है कि कुछ काम मैं कर दूं। यदि मुझे कोई मंत्रालय मिल जाए तो और काम हो सकता है। हमेशा मैं एक ही विभाग देखता रहूं ये अच्छा नहीं लगता है। हमारे मन में आती है कि जान बूझ कर हमारे समाज को नजरअंदाज किया जा रहा है।
ये कोई रंजिश नहीं है। इसके कारण समर्थन देने और लेने का कोई फर्क नहीं आता है। हम नीतीश कुमार और एनडीए के साथ हैं और रहेंगे।12 फरवरी को जो फ्लोर टेस्ट होगा उसमें डट कर हम एनडीए का साथ देंगे।”
वहीं इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से जब सवाल पूछा गया कि जीतन राम मांझी एनडीए सरकार में दो सीटों की मांग कर रह हैं। इस पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने जीतन राम मांझी को खुला ऑफर दे दिया था ।
उन्होंने कहा कि वो हमारे साथ आ जाए हम उन्हें सीएम बनवा देंगे। आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सभी बातों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। तेजस्वी यादव चौंकाने के लिए ही जाने जाते हैं। उन्होंने तो स्पष्ट कहा है कि अभी खेल बाकी है।
अब देखना होगा कि नीतीश कुमार 12 फरवरी को बहुमत साबित कर पाते या नहीं लेकिन कांग्रेस ने जीतन राम मांझी को बड़ा ऑफर दिया है, ऐसे में नीतीश कुमार की तरह जीतन राम मांझी ने पाला बदल लिया तो क्या नीतीश कुमार की गिर जायेगी ये देखने लायक होगा क्योंकि जीतन राम मांझी के साथ-साथ कुछ और विधायकों की जरूरत पड़ेगी तब जाकर ये संभव हो पायेगा।