जुबिली न्यूज डेस्क
राजनीति में दोस्ती और दुश्मनी स्थायी नहीं होती। जरूरत पडऩे के हिसाब से ही रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं। बिहार चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव पर निशाना साधने वाले हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अब उनकी तारीफ की है।
माझी ने कोरोना संक्रमित होने पर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को धन्यवाद देते हुए उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है।
अपने ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने लिखा है कि- धन्यवाद पुत्र समान बिहार के युवा नेता।
धन्यवाद पुत्र समान बिहार के युवा नेता @yadavtejashwi https://t.co/SgIiNi7LDA
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 15, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री माझी के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक चर्चाओं के अनुसार हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) सुप्रीमो मांझी बिहार की एनडीए सरकार और केंद्र की सियासत में कद और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।
इससे कुछ दिन पहले ही जीतनराम माझी ने किसानों के हक के लिए आंदोलन करने की बात भी कही थी।
ये भी पढ़े : तो क्या अगला कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार से ही होगा
ये भी पढ़े : रजनीकांत और कमल हासन के साथ आने से क्या फर्क पड़ेगा
ये भी पढ़े : बच्चों की पढ़ाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, हर महीने मिलेंगे इतने रुपए
बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन का हिस्सा रहे हम के अध्यक्ष मांझी ने नीतीश की तारीफ कर नये सियासी समीकरण के संकेत दिए थे। इसके बाद महागठबंधन में सीटों के बंटवारे समेत अन्य मुद्दे पर उन्होंने महागठबंधन से नाता तोड़कर जदयू से तालमेल कर एनडीए का हिस्सा बन गए थे।
मालूम हो कि हम नेता जीतन राम मांझी अब तक तीन बार पाला बदल चुके हैं। बिहार चुनाव 2020 में हम को कुल चार सीटें हासिल हुईं। अब तेजस्वी को बिहार का युवा नेता बताकर मांझी क्या संकेत दे रहे हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
ये भी पढ़े : किसान आन्दोलन पर अखिलेश की दो टूक : बीजेपी की आँखों में चुभने लगा है अन्नदाता
ये भी पढ़े : जाने यूपी पहले किसी मिलेगी कोरोना वैक्सीन, कैसे तय होगी प्राथमिकता
ये भी पढ़े : पहले प्यार फिर झूठ और फिर…