जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. कालापानी और लिपुलेख जैसे विवादित मुद्दे पर नेपाल का समर्थन करने वाली बालीवुड कलाकार मनीषा कोइराला आज कार के ज़रिये उत्तर प्रदेश होती हुई नेपाल रवाना हो गईं. कोरोना महामारी की वजह से भारत-नेपाल के बीच उड़ानें बंद होने की वजह से मनीषा आज सोनौली बार्डर के रास्ते अपने घर नेपाल गई हैं.
मनीषा कोइराला बालीवुड की चर्चित फिल्म अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई सफल फ़िल्में की हैं. भारत और नेपाल के बीच अमरनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए भारत द्वारा बनाई गई सड़क को लेकर विरोध जताते हुए नेपाल ने कालापानी और लिपुलेख की ज़मीन को अपना बताया था. नेपाल सरकार ने इस ज़मीन के समर्थन में अपना आफीशियल नक्शा भी जारी किया था. मनीषा कोइराला ने ट्वीट कर उस नक़्शे पर नेपाल सरकार की राय का समर्थन किया था.
मनीषा कोइराला ने ट्वीट कर लिखा था कि हमारे छोटे से देश का गौरव रखने के लिए शुक्रिया.मैं सभी तीन महान देशों के बीच शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बातचीत की उम्मीद करती हूँ. मनीषा के इस ट्वीट के बाद विरोध के स्वर भी उठे थे. हालांकि मनीषा ने विरोध की किसी आवाज़ का जवाब नहीं दिया.
यह भी पढ़ें :अपने विरोध का बाज़ार भी खुद ही सजाएगा चीन
यह भी पढ़ें : भारत के साथ बिगड़ सकते हैं नेपाल के रिश्ते, पहली बार सीमा पर तैनात होंगे सैनिक
यह भी पढ़ें : दर्दनाक..अस्पताल में जगह नहीं मिली, सांस की तकलीफ, संगीतकार अनवर सागर का निधन
यह भी पढ़ें :क्या शिवपाल सपा की साइकिल को देंगे रफ्तार ?
इस विवाद के बाद मनीषा पहली बार अपने देश गई हैं. भारत में तो कई जगह अनलॉक हो गया है लेकिन नेपाल में 14 जून तक लॉक डाउन चल रहा है. नेपाल सीमा पर सुरक्षा कर्मियों ने मनीषा कोइराला का टेम्प्रेचर लिया और उन्हें आगे जाने दिया. बार्डर पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने मनीषा कोइराला से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी से भी बात नहीं की.