Wednesday - 30 October 2024 - 9:07 AM

मनीष सिसोदिया की फिर बढ़ी मुश्किले, सीबीआई करेगी जांच

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्लीः नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में ईडी और सीबीआई जांच का सामना कर रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही है. अब उनके खिलाफ एक और केस में मुकदमा चलेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘फीडबैक यूनिट’  के जरिए कथित जासूसी मामले में मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है.

फीडबैक यूनिट के जरिए विपक्षी दलों और नेताओं की कथित जासूसी कराने के मामले में आगे की जांच के लिए सीबीआई ने उपराज्यपाल से मनीष सिसोदिया और अन्य खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मंजूरी मांगी थी. सीबीआई के निवेदन वाली फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और राष्ट्रपति के पास भेजी थी. अब मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (MHA) ने सीबीआई को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और अन्य के खिलाफ जासूसी केस में मुकदमा दर्ज करने की मंजूरी दे दी है.

साल 2015 में दिल्ली सरकार ने विजिलेंस विभाग को मजबूत करने के लिए कथित तौर पर एक ’फीडबैक यूनिट’ (FBU) बनाई थी. विजिलेंस विभाग के तत्कालीन सेक्रेटरी की एक शिकायत पर सीबीआई द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में दावा किया गया कि FBU ने विभागों और मंत्रालय के अलावा राजनीतिक खुफिया जानकारी भी एकत्र की. इस मामले की शिकायत साल 2016 में विजिलेंस विभाग के तत्कालीन डिप्टी सेक्रेटरी एस मीणा ने सीबीआई से की थी, जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने अपनी जांच शुरू की.

जांच में सामने आया कि FBU में रिटायर्ड अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई थी.  चूंकि सर्विसेज डिपार्टमेंट उपराज्यपाल के पास है, ऐसे में CBI का दावा है कि बिना LG के संज्ञान में लाए फीडबैक यूनिट के लिए भर्तियां की गईं. CBI की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि FBU को बनाने से लेकर इसके संचालन के साथ-साथ फंड्स को लेकर भी अनियमितताएं बरती गईं.

ये भी पढ़ें-खड़गे ने किया साफ, बोले-‘2024 में कांग्रेस करेगी सरकार का नेतृत्व’

फीडबैक यूनिट ने आम आदमी पार्टी के लिए मंत्रालयों और विभागों से खुफिया जानकारी इकट्ठा करने का काम किया. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने 12 जनवरी, 2023 को विजिलेंस विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 6 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के लिए उपराज्यपाल से मंजूरी मांगी गई थी. उपराज्यपाल ने मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के सीबीआई के अनुरोध को 7 फरवरी, 2023 को केंद्रीय गृह मंत्रालय और राष्ट्रपति के पास भेजा था.

ये भी पढ़ें-VIDEO : अंग्रेज़ी बोलने पर नीतीश कुमार को आ गया गुस्सा और फिर…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com