जुबिली न्यूज डेस्क
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को ज़मानत दे दी है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने एक्स पर लिखा, “सत्यमेव जयते. दिल्ली वालों की दुआएं हुईं कामयाब, तमाम झूठ और षड्यंत्रों का जाल तोड़कर 1.5 साल बाद जेल से बाहर आएंगे शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया.”
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, “मनीष जी की बेल से बहुत ख़ुशी है. उम्मीद है अब वो लीड लेकर सरकार को सही दिशा में लेकर चलेंगे. सांसद संजय सिंह ने एएनआई से कहा, “सत्य की जीत हुई है. मैंने पहले ही कहा था कि इस मामले में कोई भी तथ्य-सत्यता नहीं थी. जबरन हमारे नेताओं को जेल में रखा गया.”
उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया को 17 महीने जेल में रखा गया. क्या भारत के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी उनके जीवन इन 17 महीनों का हिसाब देंगे?”संजय सिंह ने कहा, “सर्वोच्च न्यायलय को धन्यवाद कि लंबे इंतज़ार के बाद न्याय मिला. आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया के पक्ष में फैसला आया. दिल्ली का हर नागरिक इस फ़ैसले से खुश है.”
उन्होंने आगे कहा, “हमारे मुखिया अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को अब भी जेल में रखा गया है. मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें जल्द न्याय मिलेगा. आज का फ़ैसला केंद्र की तानाशाही पर ज़ोरदार तमाचा है.”